NIOS बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए पंजीकरण शुरू, 20 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन का मौका
रायपुर। नवा रायपुर का IIM परिसर 28 से 30 नवंबर तक देश के सबसे बड़े सुरक्षा सम्मेलन का केंद्र बनेगा। 60वें अखिल भारतीय डीजीपी–आईजीपी कॉन्फ्रेंस के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार शाम रायपुर पहुँचेंगे। पहले से चर्चित रोड शो की योजना रद्द कर दी गई है और पीएम किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे। वे 30 नवंबर की शाम दिल्ली लौटेंगे।
यह पहला मौका है जब छत्तीसगढ़ इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी कर रहा है, और राज्य में इसे लेकर उत्साह के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अभूतपूर्व सतर्कता भी दिख रही है।
अफ्रीकी चीतों का नया घर: रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में शुरू हुई बड़ी तैयारी
तीन दिन रायपुर में रहेंगे मोदी, शाह और डोभाल
सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी तीनों दिन मौजूद रहेंगे। देशभर से आने वाले DG और IG रैंक के अधिकारी, साथ ही IB, RAW, CBI, NIA और गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी रायपुर में डेरा डालेंगे। कुल मिलाकर करीब 500 IPS अधिकारी इस कांफ्रेंस में हिस्सा लेने वाले हैं।
इंटेलिजेंस ब्यूरो ने संभाली कमान, SPG ने किया निरीक्षण
कांफ्रेंस की तैयारियों की कमान सीधे इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने संभाल ली है। पिछले कई दिनों से IB के वरिष्ठ अधिकारी रायपुर में कैंप कर रहे हैं और लगातार समीक्षा बैठकों में जुटे हैं। SPG की टीमों ने IIM परिसर और आसपास के सभी इलाकों का निरीक्षण कर सुरक्षा स्तरीय तैयारियों को अंतिम रूप दिया। पुलिस मुख्यालय के अधिकारी केंद्रीय एजेंसियों के साथ लगातार समन्वय कर रहे हैं। IB के डायरेक्टर तपन डेका ने मंगलवार और बुधवार को स्थल का विस्तृत निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को फाइनल किया।
DoT की बड़ी चेतावनी: आपके नाम पर जारी सिम से फ्रॉड हुआ तो आप भी होंगे जिम्मेदार
साइबर क्राइम बनेगा बड़ा मुद्दा
सम्मेलन में पुलिस आधुनिकीकरण, सुरक्षा ढांचे की मजबूती, नई तकनीकों का उपयोग और आतंकवाद-नक्सलवाद पर रणनीतियों की समीक्षा प्रमुख एजेंडा रहेगा।सूत्रों के अनुसार साइबर क्राइम इस साल का सबसे बड़ा विषय होगा, जिस पर विस्तृत प्रेजेंटेशन और साझा रणनीति पर चर्चा होगी। सभी राज्य अपराध नियंत्रण और अपनी-अपनी नई पहल पर प्रेजेंटेशन देंगे। सम्मेलन के आधार पर एक मॉडल स्टेट चुनकर पूरे देश के लिए कॉमन गाइडलाइन बनाई जा सकती है।
मार्च 2026 से पहले खत्म हो सकता है नक्सलवाद? MMC ने सरेंडर के लिए मांगी मोहलत
नवा रायपुर में भारी वाहनों पर प्रतिबंध
प्रधानमंत्री और VVIP मूवमेंट को देखते हुए जिला प्रशासन ने नवा रायपुर क्षेत्र में 28–30 नवंबर तक भारी और मध्यम मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है।
हर दिन सुबह 5 बजे से रात 12 बजे तक इन वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। यह निर्णय एसएसपी की रिपोर्ट के आधार पर सुरक्षा और सुगम यातायात को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
80 टाँके… और बच गई जान : घायल कोबरा की रक्षा में इंसानियत ने दिखाई नई मिसाल
सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों के साथ साझा
सम्मेलन के दौरान सुरक्षा प्रबंधन की जिम्मेदारी ADG दीपांशु काबरा और रायपुर IG अमरेश मिश्रा को सौंपी गई है।
भोजन व्यवस्था, आवास, कंट्रोल रूम और अन्य व्यवस्थाओं का जिम्मा अलग-अलग अधिकारियों को दिया गया है, ताकि किसी भी स्तर पर परेशानी न हो।
पिछला सम्मेलन 2024 में भुवनेश्वर में हुआ था जिसमें पीएम मोदी ने भाग लिया था। इस बार छत्तीसगढ़ की मेजबानी को एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि देश की शीर्ष सुरक्षा एजेंसियों का इतना बड़ा जमावड़ा पहले कभी राज्य में नहीं हुआ।



