सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 2026 में 107 दिन रहेगा अवकाश
नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही लोगों के मन में सबसे पहला सवाल यही रहता है कि इस साल कितनी छुट्टियां मिलेंगी और घूमने-फिरने का सही मौका कब आएगा। हर साल की तरह इस बार भी सरकारी, बैंक और त्योहारों से जुड़ी कई छुट्टियां कैलेंडर में शामिल की गई हैं। खास बात यह है कि 2026 में कई छुट्टियां वीकेंड से जुड़कर लंबे ब्रेक का मौका दे रही हैं, जिससे लोग पहले से ट्रैवल और फैमिली टाइम की प्लानिंग कर सकते हैं।जनवरी से दिसंबर तक कई ऐसे मौके आएंगे जब दो या तीन दिन नहीं बल्कि लगातार चार से पांच दिन तक की छुट्टियां मिलेंगी। आइए जानते हैं महीनेवार पूरी जानकारी।
धान का कटोरा अब पोषण संकट में, छत्तीसगढ़ की मिट्टी में नाइट्रोजन और कार्बन की भारी कमी उजागर
जनवरी 2026 की छुट्टियां और लॉन्ग वीकेंड
साल की शुरुआत छुट्टियों के साथ हो रही है। 1 जनवरी को नववर्ष के अवसर पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 2 जनवरी को कुछ राज्यों में नववर्ष समारोह के कारण अवकाश रहेगा। 3 जनवरी को हजरत अली का जन्मदिन होने से कुछ जगह बैंक बंद रहेंगे। 4 जनवरी रविवार है।
जनवरी के दूसरे सप्ताह में 10 जनवरी को दूसरा शनिवार और 11 जनवरी को रविवार रहेगा। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के कारण कोलकाता में अवकाश रहेगा। 14 और 15 जनवरी को मकर संक्रांति, पोंगल और उत्तरायण के कारण कई राज्यों में छुट्टी रहेगी। 16 और 17 जनवरी को भी कुछ राज्यों में अवकाश रहेगा। 18 जनवरी रविवार है।
23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती और बसंत पंचमी के कारण अवकाश रहेगा। 24 जनवरी चौथा शनिवार और 25 जनवरी रविवार है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है।
जनवरी में 26 जनवरी सोमवार होने की वजह से 24, 25 और 26 जनवरी का शानदार तीन दिन का लॉन्ग वीकेंड बन रहा है।
शिक्षकों के लिए बड़ी खबर: अब ई-अटेंडेंस से ही मिलेगा वेतन, स्कूल में पूरा समय देना होगा अनिवार्य
फरवरी 2026 की छुट्टियां
फरवरी की शुरुआत 1 तारीख को गुरु रविदास जयंती से होगी। 8 फरवरी रविवार है। 14 फरवरी को दूसरा शनिवार और 15 फरवरी को महाशिवरात्रि के कारण अवकाश रहेगा। 18 फरवरी को लोसार और 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती है। 22 फरवरी रविवार और 28 फरवरी चौथा शनिवार रहेगा।
CUET PG 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू अंतिम तिथि 14 जनवरी
मार्च 2026 की छुट्टियां और लॉन्ग वीकेंड
मार्च की शुरुआत रविवार से होगी। 4 मार्च को होली है। 7 मार्च दूसरा शनिवार और 8 मार्च रविवार रहेगा। 13 मार्च को चैपचार कुट, 17 मार्च को शब-ए-कद्र और 19 मार्च को उगादी व गुड़ी पड़वा है। 21 मार्च को ईद-उल-फितर और 26 या 27 मार्च को राम नवमी रहेगी। 28 मार्च चौथा शनिवार और 29 मार्च रविवार है। 31 मार्च को महावीर जयंती है। मार्च में 19 से 22 मार्च तक और 26 से 29 मार्च तक लॉन्ग वीकेंड बन रहे हैं, जो घूमने के लिए बेहतरीन मौका है।
झारखंड की कई ट्रेनें जनवरी 2026 तक रद्द, कुछ का मार्ग बदला
अप्रैल 2026 की छुट्टियां
1 अप्रैल को बैंक क्लोजिंग डे रहेगा। 2 अप्रैल को मौंडी थर्सडे और 3 अप्रैल को गुड फ्राइडे रहेगा। 11 अप्रैल दूसरा शनिवार और 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती और कई राज्यों में नया साल मनाया जाएगा। 25 अप्रैल चौथा शनिवार है।3 अप्रैल के आसपास तीन दिन का लॉन्ग वीकेंड बन रहा है।
श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा ‘औघड़ की तकिया’ बगीचा द्वारा पहाड़ी कोरवा परिवारों को 150 कंबलों का वितरण
मई 2026 की छुट्टियां
1 मई को मजदूर दिवस और बुद्ध पूर्णिमा है। 9 मई दूसरा शनिवार और 23 मई चौथा शनिवार रहेगा। 27 मई को ईद-उल-जुहा है।1 मई शुक्रवार होने की वजह से मई की शुरुआत में तीन दिन का शानदार वीकेंड मिलेगा।
छत्तीसगढ़ में महिला एवं बाल विकास विभाग की भर्ती अब ऑनलाइन
जून 2026 की छुट्टियां
13 जून को दूसरा शनिवार और 27 जून को चौथा शनिवार रहेगा। 26 जून को मुहर्रम होने से शुक्रवार, शनिवार और रविवार मिलाकर लॉन्ग वीकेंड बनेगा।
### जुलाई 2026 की छुट्टियां
11 जुलाई दूसरा शनिवार और 25 जुलाई चौथा शनिवार रहेगा। इस महीने कोई बड़ा राष्ट्रीय अवकाश नहीं है।
Year Ender 2025: हादसों का साल, जब एक के बाद एक त्रासदियों ने पूरे देश को झकझोर दिया
अगस्त 2026 की छुट्टियां और लॉन्ग वीकेंड
8 अगस्त दूसरा शनिवार है। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस शनिवार को पड़ेगा। 22 अगस्त चौथा शनिवार और 25 अगस्त को ईद-ए-मिलाद है।
15 अगस्त से 17 अगस्त तक तीन दिन का ब्रेक मिलेगा। वहीं 22 से 25 अगस्त तक चार दिन का लॉन्ग वीकेंड बन सकता है।
जारी गाँव का लाल परमवीर अल्बर्ट एक्का के जन्म जयंती पर नमन उस वीर को, जिसने भारत का मस्तक ऊँचा किया
सितंबर 2026 की छुट्टियां
4 सितंबर को जन्माष्टमी, 12 सितंबर को दूसरा शनिवार और 26 सितंबर को चौथा शनिवार रहेगा। 4 से 6 सितंबर तक तीन दिन का लॉन्ग वीकेंड बनेगा।
घर बैठे कर सकेंगे डेटा साइंस की पढ़ाई, इग्नू ने शुरू किया नया एमएससी कोर्स
अक्तूबर 2026 की छुट्टियां
2 अक्तूबर को गांधी जयंती है जो शुक्रवार को पड़ेगी। 10 अक्तूबर दूसरा शनिवार और 20 अक्तूबर को दशहरा है। 24 अक्तूबर चौथा शनिवार रहेगा।
2 अक्तूबर के कारण तीन दिन का लॉन्ग वीकेंड और 17 से 20 अक्तूबर तक चार दिन का बड़ा ब्रेक मिलेगा।
नए साल से बदला ट्रेनों का समय, यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे का बड़ा फैसला
Year Ender 2025: जब रेल हादसों ने देश को झकझोर दिया, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे बड़े सवाल
नवंबर 2026 की छुट्टियां
8 और 9 नवंबर को दिवाली की छुट्टियां रहेंगी। 14 नवंबर दूसरा शनिवार और 28 नवंबर चौथा शनिवार है। दिवाली के आसपास अच्छा खासा ब्रेक बन रहा है।
नववर्ष का पहला महीना कैसा रहेगा और किसका खुलेगा भाग्य, पढ़िए जनवरी 2026 का मासिक राशिफल
दिसंबर 2026 की छुट्टियां
12 दिसंबर दूसरा शनिवार है। 25 दिसंबर को क्रिसमस शुक्रवार को पड़ेगा और 26 दिसंबर शनिवार है। इस तरह साल के अंत में तीन दिन का लॉन्ग वीकेंड मिलेगा।
साल 2026 छुट्टियों और लॉन्ग वीकेंड के लिहाज से बेहद खास रहने वाला है। अगर आप पहले से प्लानिंग कर लें तो कम छुट्टियों में ज्यादा घूम सकते हैं। चाहे फैमिली ट्रिप हो, धार्मिक यात्रा या फिर दोस्तों के साथ वेकेशन, 2026 हर लिहाज से शानदार रहने वाला है।
नए साल का आगाज़: न्यूजीलैंड में आतिशबाजी के साथ 2026 का भव्य स्वागत, दुनिया भर में जश्न का दौर शुरू

