अगर आप रेलवे में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो सेंट्रल रेलवे की ओर से निकली यह भर्ती आपके लिए शानदार मौका हो सकती है. रेलवे ने अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसमें कुल 2418 पद भरे जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार 12 अगस्त 2025 से आवेदन कर सकते हैं और आखिरी तारीख 11 सितंबर 2025 शाम 5 बजे तक तय की गई है. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट www.rrccr.com पर किए जाएंगे. इस भर्ती के लिए आप यहां दिए गए तरीके की मदद से अप्लाई कर सकते हैं.
DSSSB भर्ती 2025: 10वीं पास के लिए 334 पदों पर आवेदन शुरू, जानें पूरी डिटेल
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं या 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है, और वह भी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ. इसके अलावा, उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NTC) होना भी जरूरी है.
CBSE का बड़ा अपडेट: 3 से अधिक विषयों में फेल छात्रों को नहीं मिलेगा अगली परीक्षा में बैठने का मौका
कौन कर सकता है आवेदन?
अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु कम से कम 15 साल और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी. आवेदन करने वाले एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी. वहीं, ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट प्रदान की जाएगी.