तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, हिन्दू सम्मेलन में होंगे शामिल
दुर्ग। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी नई दिल्ली द्वारा जनवरी 2026 सत्र के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से पूरी कर सकते हैं, जिसमें आवेदन से लेकर शुल्क भुगतान तक की सुविधा उपलब्ध है।
साइंस कॉलेज दुर्ग स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र के मुख्य समन्वयक डॉ. अभिनेष सुराना ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष भी इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में छात्रों की अच्छी रुचि देखने को मिल रही है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष शुरू किए गए एमए भगवतगीता और एमए ज्योतिष शास्त्र पाठ्यक्रमों में इस बार बड़ी संख्या में प्रवेश हो रहे हैं, जिससे इन विषयों की लोकप्रियता स्पष्ट होती है।
“Year Ender 2025 “मानव बनाम हाथी: “जंगल सूने, रास्ते खून से सने: झारखंड–छत्तीसगढ़ में हाथियों का अस्तित्व खतरे में”
इग्नू अध्ययन केंद्र के सहायक समन्वयक डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव एवं डॉ. जीएस ठाकुर ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा एमए हिंदी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, इतिहास, राजनीति शास्त्र, लोक प्रशासन एवं शिक्षा जैसे विषयों में प्रवेश की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा बीएसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू और मास्टर ऑफ फूड एंड न्यूट्रिशन जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रम भी उपलब्ध हैं।
तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बीसीए, एमसीए, पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन जियो इन्फॉर्मेटिक्स और एमएससी जियो इन्फॉर्मेटिक्स जैसे कोर्स भी संचालित किए जा रहे हैं। वहीं पीजीडीजीआई, आपदा प्रबंधन में सर्टिफिकेट एवं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा जैसे पाठ्यक्रम भी विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं।
साइंस कॉलेज दुर्ग स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में वर्तमान में 900 से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत हैं। डॉ. सुराना ने बताया कि इस समय दिसंबर 2025 टर्म एंड परीक्षा संचालित हो रही है, जिसमें लगभग 400 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा की निगरानी इग्नू द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक डॉ. अरविन्द शुक्ला एवं डॉ. विनोद कुमार साहू द्वारा की जा रही है।
छत्तीसगढ़ में ई-चालान के नाम पर साइबर ठगी, केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही करें भुगतान: परिवहन विभाग की अपील
उन्होंने बताया कि इग्नू अध्ययन केंद्र 14 जनवरी तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा। इस दौरान अभ्यर्थी केंद्र पहुंचकर प्रवेश से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपनी शंकाओं का समाधान कर सकते हैं।इग्नू प्रशासन ने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।
राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे वन भूमि पर बैनर-पोस्टर लगाना पड़ेगा भारी वृक्षों पर गर्डलिंग और विज्ञापन सामग्री लगाना वन अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराध

