जशपुरनगर। नवरात्र का पावन पर्व इस बार जशपुरवासियों के लिए यादगार बनने वाला है। शहर के श्री हरिकीर्तन भवन प्रांगण में अक्स ग्रुप द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव में भक्ति और संगीत का ऐसा संगम होगा, जिसमें देश के लोक और बॉलिवुड गायक अपनी सुरीली आवाज से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर देंगे।
आयोजन समिति के अध्यक्ष सोनू पांडे ने बताया कि अक्स ग्रुप लगातार 21वें वर्ष इस भव्य आयोजन को अंजाम दे रहा है। 28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलने वाले इस महोत्सव में चार दिनों तक गरबा की धूम मचेगी। 28 और 29 सितंबर को झारखंड की चर्चित गायिका सुनीधि चौधरी मंच संभालेंगी, जबकि 29 तारीख को आदर्श गुप्ता और इंडिया गॉट टैलेंट के लोकप्रिय कलाकार डॉ. गौतम देवनानी भी प्रस्तुति देंगे। 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को प्रसिद्ध गायिका अर्चना गोस्वामी अपने सुरों का जादू बिखेरेंगी। इनके अलावा बैंजो वादक चिंतामणि, रितेश दुबे और अभिषेक राम भी इस सांस्कृतिक महोत्सव में शामिल रहेंगे।
प्रतिभागियों पर बरसेंगे इनाम
आयोजन समिति के संयोजक अतुल मुंदड़ा ने बताया कि इस बार महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए खास इनाम रखे गए हैं। हर दिन सर्वश्रेष्ठ गरबा नृत्य करने वाले प्रतिभागी को सोने की प्रतिमा दी जाएगी, जबकि पारंपरिक या आकर्षक गरबा परिधान पहनने वाले प्रतिभागी को कंप्यूटर पुरस्कार स्वरूप मिलेगा।
गरबा महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और अभ्यास सत्रों में उत्साह देखने को मिल रहा है। नवरात्र का यह आयोजन जशपुर में भक्ति, संगीत और संस्कृति का अद्भुत उत्सव बनकर उभरेगा।

