अम्बिकापुर, 29 अक्टूबर 2025/ सरगुजा में इन दिनों चल रहे राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का उत्साह चरम पर है। प्रदेशभर से आए खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के स्वागत-सत्कार में प्रशासन की उत्कृष्ट व्यवस्था देखने को मिल रही है। इस बीच, कलेक्टर विलास भोसकर की एक अनूठी पहल ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है।
कलेक्टर ने कहा कि “अतिथि भोजन में मिष्ठान हमारा संस्कार है, यह हमारी परंपरा और आत्मीयता का प्रतीक है।” उनकी प्रेरणा से जनसहयोग के माध्यम से सभी अतिथियों को रात्रि भोजन में मिष्ठान परोसा जा रहा है, जो पूरे नगर में चर्चा का विषय बन गया है। नगरवासियों ने इस पहल को सरगुजा की संस्कृति और अतिथियों के प्रति सम्मान की भावना से जोड़ा है।
खेल महाकुंभ के दूसरे दिन भी मैदानों में खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक रहा।
बैडमिंटन प्रतियोगिता के प्रभारी संयोजक ए.डी. दीवान ने बताया कि आज नॉकआउट राउंड में 14, 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विजेता और उपविजेताओं को कलेक्टर विलास भोसकर ने स्वयं मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
- अंडर-17 बालिका वर्ग में रायपुर की सानवी क्षत्री ने दुर्ग को पराजित किया।
- अंडर-19 बालिका वर्ग में दुर्ग की भाव्या सिंह ने बस्तर को मात दी।
- अंडर-17 बालक वर्ग में रायपुर के अर्थव शर्मा ने श्रेयांश पाठक को हराया।
बास्केटबॉल प्रतियोगिता के संयोजक राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि बालक और बालिका दोनों वर्गों में 17 और 19 वर्ष के मैच बेहद रोमांचक रहे।
- 19 वर्ष बालक वर्ग में रायपुर ने सरगुजा को हराया।
- 17 वर्ष बालिका वर्ग में सरगुजा विजेता रही।
- 19 वर्ष बालिका वर्ग में रायपुर ने जीत दर्ज की।
- 17 वर्ष बालक वर्ग में रायपुर ने बिलासपुर को मात दी।
फुटबॉल अंडर-19 प्रतियोगिता में आज सरगुजा और दुर्ग के बीच का मुकाबला ड्रॉ रहा, जबकि दूसरे मैच में बस्तर ने दुर्ग को 7 गोल से पराजित किया। समाचार लिखे जाने तक बिलासपुर ने सरगुजा पर एक गोल की बढ़त बनाए रखी थी।
खेल महाकुंभ के दौरान प्रतिदिन वरिष्ठ अधिकारी सुबह और शाम खिलाड़ियों के भोजन, स्वास्थ्य और आवास की व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि किसी भी खिलाड़ी को असुविधा न हो।
कलेक्टर विलास भोसकर की यह पहल — “अतिथि भोजन में मिष्ठान हमारा संस्कार” — अब सरगुजा के जनमानस में चर्चा का केंद्र बन चुकी है और खेल महाकुंभ की सफलता में नई मिठास घोल रही है।

