रायपुर, 16 सितंबर 2025 — छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि प्रदेश में माफिया राज हावी है और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की हैसियत को खुलेआम चुनौती दी जा रही है। कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि भू-माफिया स्वयं को भाजपा नेताओं से भी बड़ा बताने का दंभ भर रहा है और सरकार की चुप्पी उसकी नपुंसकता को दर्शाती है।
माफिया को सत्ता का संरक्षण — कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा कि एक भू-माफिया खुलेआम यह दावा कर रहा है कि उसे सत्ता प्रमुख का संरक्षण प्राप्त है। अक्सर उसके पोस्टर भाजपा नेताओं के साथ शहर में नजर आते हैं। कांग्रेस का आरोप है कि जमीन की काली कमाई और भ्रष्टाचार के दम पर यह भू-माफिया लोकतांत्रिक ढंग से चुने गए विधायकों और मंत्रियों को सार्वजनिक तौर पर अपमानित कर रहा है।
सुरेंद्र वर्मा ने सवाल उठाया —
- क्या भाजपा नेताओं के साथ पोस्टर में दिखने वाला एक जमीन दलाल निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से अधिक शक्तिशाली हो गया है?
- चुनी हुई सरकार को चुनौती देना और कहना कि “विधायक मेरे सामने कुछ नहीं हैं“ या “मंत्री से ज्यादा मुझे लोग नमस्कार करते हैं“, क्या भाजपा सरकार की मजबूरी है या विवशता?
भाजपा नेताओं पर संरक्षण का आरोप
कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि भाजपा ने ही ऐसे माफियाओं को संरक्षण दिया है। उनके कई असंवैधानिक आयोजनों में मुख्यमंत्री तक शामिल रहे हैं। महात्मा गांधी का अपमान करने वाले कार्यक्रमों में भी ऐसे लोगों की संलिप्तता रही है। कांग्रेस का कहना है कि राजनैतिक लाभ के लिए भाजपा ने ऐसे “भस्मासुर“ को खड़ा किया, जो अब उन्हीं के मंत्रियों और विधायकों को अपमानित कर रहा है।
“सरकार नहीं, माफिया राज चल रहा“
सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोचियों, बिचौलियों, तस्करों, जमाखोरों और भू-माफियाओं का दबदबा है। प्रशासन लाचार है और संविधान, कानून व लोकतंत्र का खुलेआम मखौल उड़ाया जा रहा है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार इतनी कमजोर हो चुकी है कि ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई करने का नैतिक साहस भी उसमें नहीं बचा है।