रायपुर। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राचार्यों के हित में बड़ा फैसला लिया है। विभाग ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने वाले प्राचार्य अब 30 अप्रैल 2026 तक पद पर बने रहेंगे।
अगस्त के अंतिम सप्ताह में प्राचार्यों की पदस्थापना प्रक्रिया हुई थी। ऐसे में कई प्राचार्य अगले ही दिन सेवानिवृत्त हो जाते, जिससे स्कूल प्रबंधन और शिक्षण कार्य प्रभावित होने की आशंका थी। इसी स्थिति को देखते हुए शिक्षा विभाग ने उनके कार्यकाल को दो वर्ष आठ माह तक बढ़ाने का निर्णय लिया।
आदेश के अनुसार, 1 सितंबर 2024 से 30 अप्रैल 2026 तक सभी पदस्थ प्राचार्य अपने पद पर कार्यरत रहेंगे।
इस फैसले से बिलासपुर समेत पूरे प्रदेश के शिक्षकों और विद्यार्थियों को राहत मिलेगी। विभाग का मानना है कि इस कदम से शिक्षण गतिविधियों की निरंतरता बनी रहेगी और शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार होगा।