धरमजयगढ़। कांग्रेस पार्टी से लगातार जीत दर्ज करते आ रहे लोकप्रिय विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र धरमजयगढ़ नगर को अब तक की कई अहम सौगातें दी हैं। इन सौगातों में विभिन्न समाजों के लिए सामुदायिक भवन से लेकर सार्वजनिक मंच और कार्यालय शामिल हैं।
विधायक राठिया ने साहू समाज, मेहर समाज और ईसाई समाज के लिए सामुदायिक हॉल उपलब्ध कराया है। इसके साथ ही महकुल, सिख, अघरिया, यादव और कंवर समाज के लिए भी मंगल कार्यों हेतु प्राइम लोकेशन पर सरकारी ज़मीन पर सामुदायिक हॉल स्वीकृत कराया गया है।
नगर के लिए मिली प्रमुख सौगातों में –
- बस स्टैंड दुर्गा पंडाल
- नीचेपारा पंडाल
- ग्राउंड समिति हेतु कार्यालय
- भगवान विश्वकर्मा समाज के लिए मंच
- बंग समाज के लिए काली पूजा मंच
इसके अतिरिक्त नगर में अनेक अन्य सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई गई हैं। इन सौगातों से धरमजयगढ़ नगर के सभी वर्गों और समाजों को लाभ मिलेगा।

