सालभर की मेहनत के बाद जब किसानों के चेहरों पर धान की फसल देखकर मुस्कान आई थी, तभी चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। सूरजपुर, कोरिया, जशपुर और बलरामपुर जैसे जिलों में लगातार हो रही तेज बारिश और हवा ने खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया है। किसानों का कहना है कि खेतों में पानी भर जाने से धान सड़ने लगा है और खलिहानों में रखा अनाज भी खराब हो रहा है।
‘मोंथा’ तूफान का असर, बिलासपुर-सरगुजा में आज भारी बारिश के आसार;
‘मोंथा’ का कहर 8 जिलों में यलो अलर्ट, जनजीवन प्रभावित
मौसम विभाग ने 8 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है। रायपुर सहित कई इलाकों में सुबह से ही तेज हवाएं चल रही हैं जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।
- कोरिया
- सूरजपुर
- बलरामपुर
- जशपुर
- सरगुजा
- रायगढ़
- बिलासपुर
- जीपीएम
चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का झारखंड और छत्तीसगढ़ में असर, कई जिलों में तेज बारिश और अलर्ट जारी
‘मोंथा’ का कहर से ट्रेनें रद्द
तूफान ‘मोंथा’ का असर रेलवे सेवाओं पर भी पड़ा है। ओडिशा और आंध्र प्रदेश जाने वाली दो यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि दो अन्य शॉर्ट टर्मिनेट की गई हैं। रेलमंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क और हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। जगदलपुर हेल्प डेस्क नंबर: 08912884714, 08912884715. ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

