मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET PG Counselling 2025 में शामिल होने वाले लाखों स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है। MCC की ओर से रिवाइज्ड शेड्यूल (Revised Schedule) घोषित कर दिया गया है। संशोधित शेड्यूल के मुताबिक, Round 1 Counselling में शामिल होने वाले अभ्यर्थी कल यानी 17 नवंबर 2025 से च्वाइस फिलिंग (Choice Filling) और च्वाइस लॉकिंग (Choice Locking) की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।
इसकी अंतिम तिथि 18 नवंबर निर्धारित की गई है। यह पूरी प्रक्रिया MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर ऑनलाइन संपन्न की जा सकती है। नीट पीजी (NEET PG) के उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर अपनी च्वाइस लॉक कर लें, क्योंकि राउंड 1 का रिजल्ट 20 नवंबर को जारी किया जाएगा।
NEET PG Round 1 Counselling 2025: नई डेट्स नोट करें
MCC द्वारा जारी किए गए नए और संक्षिप्त शेड्यूल से काउंसलिंग प्रक्रिया को गति मिलेगी। मेडिकल पीजी (Medical PG) कोर्स में दाखिले का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण चरण है।
-
च्वाइस फिलिंग की डेट: 17 से 18 नवंबर 2025 (सुबह 11:55 बजे तक)
-
च्वाइस लॉकिंग की तिथि: 18 नवंबर 2025 (शाम 4 से रात्रि 11:55 बजे तक)
-
राउंड 1 के लिए सीट प्रॉसेसिंग: 19 नवंबर 2025
-
राउंड 1 रिजल्ट जारी होने की तिथि: 20 नवंबर 2025
-
राउंड 1 रिपोर्टिंग की तिथि: 21 से 27 नवंबर 2025
महत्वपूर्ण: सफल अभ्यर्थियों को 21 से 27 नवंबर 2025 के बीच आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करके अपना एडमिशन सुनिश्चित करना होगा।
ऐसे करें च्वाइस फिलिंग और च्वाइस लॉकिंग
NEET PG के उम्मीदवार ध्यान दें कि च्वाइस फिलिंग (Choice Filling) सबसे महत्वपूर्ण चरण है, जहां आपको अपनी रैंक और वरीयता के आधार पर कॉलेजों का चयन करना होता है। सही विकल्प भरना आपके सरकारी मेडिकल कॉलेज में सीट पक्की करने के लिए आवश्यक है।
च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग की प्रक्रिया:
-
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर विजिट करें।
-
होम पेज पर दिए गए NEET PG Counselling Round-1 लिंक पर क्लिक करें।
-
मांगी गई डिटेल्स (Registration Number, Password) भरकर लॉग इन करें।
-
अब अपनी वरीयता (Preference) के अनुसार कॉलेजों और कोर्स की च्वाइस फिलिंग करें।
-
18 नवंबर को शाम 4 बजे के बाद च्वाइस लॉकिंग (Choice Locking) प्रक्रिया पूर्ण करें।
-
अंत में, भविष्य के संदर्भ के लिए लॉक्ड चॉइस का एक प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें।
राउंड 2 और स्ट्रे राउंड की पूरी डेटशीट
राउंड 1 की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद, जो सीटें खाली रह जाएंगी, उनके लिए MCC द्वारा आगे के चरणों की काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।
| काउंसलिंग चरण | डेट्स |
| राउंड 2 | 1 दिसंबर से 21 दिसंबर 2025 तक |
| तीसरा राउंड (Mop-Up) | 22 दिसंबर से 11 जनवरी 2026 तक |
| स्ट्रे राउंड | 12 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक |
NEET PG 2025 के माध्यम से मेडिकल पीजी (Medical PG) सीटों पर दाखिले की पूरी प्रक्रिया 31 जनवरी 2026 तक संपन्न कर ली जाएगी।
MCC द्वारा NEET PG Counselling के संशोधित शेड्यूल ने छात्रों की अनिश्चितता को दूर कर दिया है। 20 नवंबर को रिजल्ट जारी होने से पहले, सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे बिना किसी गलती के अपनी च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग को समय पर पूरा कर लें। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।


