हीरो मोटोकॉर्प ने Hero Xtreme 125R का नया सिंगल-सीट वैरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 1 लाख रुपये रखी गई है. यह वैरिएंट कंपनी की टॉप-एंड-स्पिल्ट-सीट ABS मॉडल से 2 हजार रुपये सस्ता है. आइए विस्तार से इसकी डिटेल्स जान लेते हैं.
Mukesh Ambani का लग्जरी कार कलेक्शन, गैराज में खड़ी हैं दुनिया की Top Companies की गाड़ियां
Hero Xtreme 125R सिंगल-सीट की कीमत 1 लाख रुपये है. वहीं स्पिल्ट-सीट IBS वैरिएंट की कीमत 98 हजार 425 रुपये है. इसके अलावा स्पिल्ट-सीट ABS वैरिएंट की कीमत 1 लाख 2 हजार रुपये है. यह सभी कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम हैं. हीरो की इस बाइक के वैरिएंट में सिर्फ सीट का डिजाइन बदला गया है. बाकी इंजन और फीचर्स बिल्कुल वही है. इसके सिंगल-सीट डिजाइन से राइडर और पिलियन दोनों को बेहतर कंफर्ट मिलेगा.
हीरो एक्सट्रीम 125R की पावर
Hero Xtreme 125R में 124.7cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो कि नई हीर ग्लेमर X 125 में भी मिलता है. ये इंजन 8,250 rpm की पावर पर 11.4 bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है. ये 6,000rpm पर 10.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. यह इंजन शहर और हाईवे दोनों के लिए बैलेंस्ड परफॉर्मेंस देने में सक्षम है.
इसके अलावा हाल ही मेंं हीरो मोटोकॉर्प ने Hero Glamour X 125 लॉन्च की थी. इसकी शुरुआती कीमत 90,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो ड्रम वेरिएंट के लिए है. वहीं, इसका डिस्क वेरिएंट 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध होगा. इस तरह यह अपने सेगमेंट की सबसे एडवांस और वैल्यू-फॉर-मनी बाइक साबित हो सकती है.
GATE 2026: आवेदन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू, उम्मीदवार ऐसे कर सकेंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
फीचर्स और टेक्नोलॉजी
इस मोटरसाइकिल का सबसे बड़ा हाइलाइट क्रूज कंट्रोल है, जो अब तक केवल KTM 390 Duke और TVS Apache RTR 310 जैसी प्रीमियम बाइक्स में देखने को मिलता था. इसके साथ ही बाइक में राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और तीन राइडिंग मोड (Eco, Road, Power) दिए गए हैं, जो राइडिंग स्टाइल और जरूरत के हिसाब से परफॉर्मेंस बदलने की सुविधा देते हैं. फीचर्स की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला अडैप्टिव LCD डिस्प्ले, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, USB Type-C चार्जिंग पोर्ट और फुल-LED लाइटिंग जैसे एडवांस फीचर्स भी शामिल किए गए हैं.