पावर और आईटी शेयरों में खरीदारी, जानिए सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
admin
Updated At: 06 Jan 2024 at 06:38 PM
Share Market Sensex and Nifty: शेयर बाजार में आज यानी शुक्रवार को तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब 300 अंकों की बढ़त के साथ एक बार फिर 72,000 के स्तर को पार कर गया है. निफ्टी भी 70 अंक से ज्यादा बढ़कर 21,730 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है.आज के कारोबार में पावर और आईटी शेयरों में खरीदारी दिख रही है. सेंसेक्स पर एनटीपीसी को सबसे ज्यादा करीब 2.5 फीसदी की बढ़त हुई है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट है. गिरने वाले शेयरों में नेस्ले, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक और एशियन पेंट शामिल हैं.
FII ने 1,513.41 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे share
एनएसई के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 4 जनवरी को 1,513.41 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,387.36 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.गुरुवार को डाओ जोंस 10 अंक की मामूली बढ़त के साथ 37440 के स्तर पर बंद हुआ. NASDAQ कंपोजिट करीब 82 अंकों की गिरावट के साथ 14510 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 16 अंकों की गिरावट के साथ 4688 के स्तर पर बंद हुआ.
गुरुवार को सेंसेक्स 490 अंक चढ़ा (Share Market Sensex and Nifty)
इससे पहले गुरुवार (4 जनवरी) को सेंसेक्स 490 अंकों की बढ़त के साथ 71,847 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी भी 141 अंक चढ़ा. यह 21,658 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट और 12 में तेजी देखी गई.