Welcome to the CG Now
Wednesday, Mar 12, 2025
"Grand Commander of the Order of the Star and Key of the Indian Ocean" : :मॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान पाने वाले पहले भारतीय बने पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान "ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन" (GCSK) से सम्मानित किया। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें भारत और मॉरीशस के बीच ऐतिहासिक संबंधों को मजबूत करने में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया। मोदी इस सम्मान को प्राप्त करने वाले पहले भारतीय हैं।भारत-मॉरीशस संबंधों में नया अध्यायमॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आयोजित एक भव्य समारोह में प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान प्रदान किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा,"मैं इस सम्मान को विनम्रता के साथ स्वीकार करता हूं। यह भारत और मॉरीशस के गहरे रिश्तों की पहचान है।"रामगुलाम ने घोषणा की कि पीएम मोदी पांचवें विदेशी नागरिक हैं, जिन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान दिया गया है। यह प्रधानमंत्री मोदी का 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है, जो उन्हें किसी अन्य देश की सरकार द्वारा प्रदान किया गया है।गर्मजोशी से हुआ स्वागत, ऐतिहासिक भेंटमॉरीशस पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया। उनके स्वागत के लिए मॉरीशस के शीर्ष नेता उपस्थित थे।इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोखूल को भारत के पवित्र महाकुंभ संगम का जल भेंट किया और उनकी पत्नी बृंदा गोखूल को प्रसिद्ध बनारसी साड़ी उपहार में दी। साथ ही, बिहार का प्रसिद्ध मखाना और गुजरात की पारंपरिक सदेली बॉक्स भी भेंट की गई।ऐतिहासिक दौरा और राष्ट्रीय दिवस समारोहप्रधानमंत्री मोदी ने सर सीवूसागर बॉटनिकल गार्डन में एक पौधा लगाया और मॉरीशस के पहले प्रधानमंत्री सीवूसागर रामगुलाम को श्रद्धांजलि अर्पित की।मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह दौरा भारत-मॉरीशस के संबंधों को और अधिक गहरा करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।
Advertisment
जरूर पढ़ें