होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Scince city in chhatisgarhScince cityBalodabajarLawanNational scince dayCG cabinet

छत्तीसगढ़ में विज्ञान और नवाचार की नई क्रांति: : सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बनेगी साइंस सिटी, छत्तीसगढ़ को विज्ञान और नवाचार का हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम

Featured Image

Faizan Ashraf

Updated At: 23 Feb 2025 at 09:15 PM

रायपुर,

छत्तीसगढ़ अब विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में राष्ट्रीय पहचान बनाने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य में साइंस सिटी स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। नवा रायपुर के सेक्टर-13 में 30 एकड़ भूमि पर बनने वाली यह साइंस सिटी प्रदेश को विज्ञान और तकनीक का नया केंद्र बनाएगी। इस परियोजना के क्रियान्वयन को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें परियोजना को समयबद्ध रूप से पूरा करने की रणनीति पर चर्चा हुई।

बैठक में अपर मुख्य सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग रेणु पिल्ले, छत्तीसगढ़ रीजनल साइंस सेंटर के महानिदेशक एस. कर्मकार सहित वरिष्ठ अधिकारी, वैज्ञानिक और विशेषज्ञ उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ को केवल प्राकृतिक संसाधनों का राज्य नहीं, बल्कि वैज्ञानिक और तकनीकी नवाचारों का केंद्र बनाना है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने साइंस सिटी को "एडुटेनमेंट" (शिक्षा + मनोरंजन) की अवधारणा पर विकसित करने के निर्देश दिए, जिससे छात्रों, शोधकर्ताओं और आम नागरिकों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि विकसित करने का अवसर मिलेगा।

साइंस सिटी में होंगी अत्याधुनिक सुविधाएं

इस महत्वाकांक्षी परियोजना में कई अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल की जाएंगी, जिससे इसे देश के अग्रणी विज्ञान केंद्रों में स्थान मिलेगा। इनमें शामिल हैं:

✔ अंतरिक्ष एवं खगोल विज्ञान केंद्र

✔ स्मार्ट सिटी एवं ग्रीन टेक्नोलॉजी सेक्शन

✔ जलवायु परिवर्तन केंद्र

✔ रोबोटिक्स एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब

✔ एयरोस्पेस रिसर्च सेक्शन

✔ वर्चुअल एक्सपेरिमेंट लैब

✔ थ्रीडी थिएटर और इमर्सिव डिस्प्ले

इन नवाचारों के माध्यम से छात्रों और शोधकर्ताओं को विज्ञान एवं तकनीक से जुड़ने का अवसर मिलेगा।

साइंस सिटी बनेगी युवाओं और वैज्ञानिकों के लिए प्रेरणास्त्रोत

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि यह साइंस सिटी सिर्फ एक शैक्षिक संस्थान नहीं, बल्कि प्रदेश के युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक केंद्र होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि इसमें एक्सपेरिमेंटल लर्निंग ज़ोन बनाए जाएं, जिससे छात्र वैज्ञानिक अवधारणाओं को व्यावहारिक रूप से समझ सकें।

राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास में अहम भूमिका

बैठक में चर्चा हुई कि साइंस सिटी छत्तीसगढ़ के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी। यह न केवल विज्ञान पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि युवाओं और वैज्ञानिकों को वैश्विक अनुसंधान और नवाचार के अवसर उपलब्ध कराएगी।

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ को मिलेगी पहचान

यह साइंस सिटी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलनों और शोध कार्यशालाओं की मेजबानी करेगी। इससे यहां के विद्यार्थी और शोधकर्ता दुनिया के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों के साथ काम करने का अवसर प्राप्त कर सकेंगे।

समयबद्ध क्रियान्वयन पर विशेष जोर

बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस परियोजना को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की यह साइंस सिटी देश की प्रमुख विज्ञान परियोजनाओं में से एक होगी और यह प्रदेश के वैज्ञानिक और तकनीकी विकास में अभूतपूर्व योगदान देगी।

छत्तीसगढ़ विज्ञान और नवाचार का नया केंद्र बनने को तैयार

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ को पारंपरिक संसाधनों और कृषि तक सीमित नहीं रखा जाएगा। अब हमें विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में देश और दुनिया के अग्रणी राज्यों में शामिल होना है।

साइंस सिटी इस दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए नए अवसर खोलेगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना सिर्फ एक शैक्षिक केंद्र नहीं होगी, बल्कि यह प्रदेश के युवाओं और वैज्ञानिकों को वैश्विक मंच प्रदान करने का एक सशक्त प्रयास है।

अब छत्तीसगढ़ सिर्फ धान का कटोरा नहीं, बल्कि विज्ञान और नवाचार की राजधानी बनने की ओर अग्रसर हो रहा है!

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

Featured Image

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

Featured Image

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा

Featured Image

Youtube: : यूट्यूब के दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च, क्रिएटर्स और यूजर्स दोनों को मिलेगा फायदा

Featured Image

Weather: : इस साल फरवरी से ही कहर बरपाएगी गर्मी, सूखे का दिखेगा प्रकोप; बदलते मौसम को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट

Featured Image

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के आवेदन सुधार का अंतिम अवसर, जानें अंतिम तारीख

Featured Image

TRAI के आदेश के बाद : जियो, एयरटेल और बीएसएनएल ने लॉन्च किए नए सस्ते प्लान, जानें डिटेल्स

Featured Image

मकर संक्रांति पर पहला अमृत स्नान जारी, त्रिवेणी संगम पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब

Featured Image

2025 में कब मनाई जाएगी ईद, मुहर्रम, रमजान? यहां देखें मुस्लिम त्योहारों की पूरी लिस्ट

Featured Image

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा सत्र 2025-26 हेतु 13 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

Advertisement