होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Scince city in chhatisgarhScince cityBalodabajarLawanNational scince dayCG cabinet

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस: : जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न, विज्ञान और नवाचार को बढ़ावा देने पर जोर

Featured Image

जशपुर, 28 फरवरी 2025 – जिले में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। समग्र शिक्षा के सहायक जिला परियोजना अधिकारी की उपस्थिति में संपन्न इस कार्यक्रम का मुख्य विषय "विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व हेतु युवाओं को सशक्त बनाना" रहा।प्रतियोगिताओं और कार्यशालाओं का आयोजनकार्यक्रम के दौरान विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए कई प्रतियोगिताएं और कार्यशालाएं आयोजित की गईं, जिनमें शामिल थीं:शिक्षकों के लिए एक दिवसीय कार्यशालावि,द्यार्थियों के मध्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताचि, त्रकला एवं वीडियो निर्माण प्रतियोगिताविज्ञान मॉडल निर्माण प्रतियोगिताप्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:प्रथम स्थान: सेजेस अंग्रेजी माध्यम, जशपुरद्वितीय स्थान: सेजेस हिंदी माध्यम, जशपुरतृतीय स्थान: लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय, जशपुरविज्ञान सेमिनार में विशेषज्ञों ने रखे विचारकार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित विज्ञान सेमिनार में जिले के वरिष्ठ शिक्षाविदों ने अपने विचार प्रस्तुत किए।संतोष कुमार अंबष्ट नें वैज्ञानिक सोच एवं विज्ञान के प्रति जागरूकता पर चर्चा की।महेश कुमार गुप्ता नें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) एवं बायोटेक्नोलॉजी से जुड़े शोध कार्यों पर प्रकाश डाला।विजय कुमार सिन्हा नें अंतरिक्ष विज्ञान और नवीन शोधों की जानकारी दी।राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का महत्वयह दिन महान वैज्ञानिक डॉ. चंद्रशेखर वेंकट रमन के योगदान की स्मृति में मनाया जाता है। उन्होंने रमन प्रभाव की खोज की थी, जिसके लिए उन्हें 1930 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।कार्यक्रम का सफल संचालनकार्यक्रम का सफल आयोजन जिला समन्वयक विनय कुमार सिन्हा के निर्देशन में संपन्न हुआ। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती निर्मला खलखो का भी आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर जिले के 75 शिक्षकों की उपस्थिति रही, जिन्होंने विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति प्रेरित करने में अहम भूमिका निभाई।इस आयोजन ने जिले में विज्ञान और नवाचार की संस्कृति को मजबूत करने का कार्य किया, जिससे युवा वैज्ञानिक सोच के साथ देश के भविष्य निर्माण में योगदान दे सकें।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें