दीया मिर्जा ने 2001 में फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से अपने करियर की शुरुआत की थी और तब से वह बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं। अपनी खूबसूरत और ग्रेसफुल परफॉर्मेंस के साथ-साथ दीया सामाजिक मुद्दों पर भी बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने निजी जीवन, खासकर अपने परिवार, बचपन और दिवंगत सौतेले पिता अहमद मिर्जा के साथ अपने अनुभवों को साझा किया। इसके साथ ही दीया ने अपनी सौतेली बेटी समायरा रेखी के बारे में एक खास खुलासा किया कि समायरा ने उनके फोन में उनका नंबर किस नाम से सेव रखा था।
दीया ने ‘द ऑफिशियल पीपल ऑफ इंडिया’ से बातचीत में बताया कि उन्होंने बचपन में परी कथाएँ नहीं पढ़ीं, जो उनके लिए खुशकिस्मती रही। उन्होंने कहा कि आमतौर पर फेयरी टेल्स में सौतेले मां-बाप को नेगेटिव रूप में दिखाया जाता है, लेकिन उनका अपना अनुभव इससे बिल्कुल अलग रहा है। दीया चाहती हैं कि उनकी सौतेली बेटी समायरा का भी ऐसा ही सकारात्मक अनुभव हो। उन्होंने खुलासा किया कि समायरा ने अपने फोन में उनका नंबर ‘अभी तक दुष्ट सौतेली मां नहीं’ नाम से सेव रखा था।
दीया ने अपने दिवंगत सौतेले पिता अहमद मिर्जा के साथ अपने गहरे संबंधों को भी याद किया। उन्होंने बताया कि उनकी मां दीपा ने अहमद मिर्जा से शादी तब की थी जब दीया सिर्फ 6 साल की थीं, और उन्होंने उन्हें जल्दी ही ‘अब्बा’ कहना शुरू कर दिया था। दीया ने 2003 का वह पल कभी नहीं भुलाया जब अहमद मिर्जा ने उन्हें गले लगाया और विदाई के समय उनकी आंखों में आंसू थे, क्योंकि उसी साल उनकी मृत्यु हो गई थी।
View this post on Instagram
2021 में दीया ने वैभव रेखी से दूसरी शादी की, जिनकी पहली शादी से बेटी समायरा है। दीया और समायरा के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है, जो उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स में भी साफ झलकती है। शादी के कुछ ही महीनों बाद दीया ने बेटे का स्वागत किया, और दोनों की नई फैमिली खूब खुशहाल नजर आती है।