ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और स्कैमर्स लगातार लोगों को ठगने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। टेक्स्ट मैसेज आज भी उनकी सबसे पसंदीदा चाल बने हुए हैं। कभी बैंक अकाउंट बंद होने की चेतावनी, तो कभी केवाईसी अपडेट के नाम पर भेजे गए फर्जी अलर्ट। ऐसे संदेश अक्सर डर और जल्दबाजी पैदा करते हैं, जिससे लोग बिना सोचे-समझे लिंक पर क्लिक कर बैठते हैं। इसी बढ़ते खतरे को देखते हुए Google ने Android यूजर्स के लिए अपने Circle to Search फीचर में एक अहम सेफ्टी अपडेट जोड़ा है।
5 लाख विद्यार्थी एक साथ गाएंगे वंदे मातरम्, हेलीकॉप्टर से होगी फूलों की वर्षा
तकनीक के साथ स्कैम मैसेज भी पहले से कहीं ज्यादा शातिर हो गए हैं। पहले जहां गलत भाषा, अजीब शब्द या संदिग्ध लिंक से फर्जी मैसेज की पहचान हो जाती थी, वहीं अब ये संदेश इतने प्रोफेशनल नजर आते हैं कि असली और नकली का फर्क करना मुश्किल हो गया है। यही वजह है कि कई बार जागरूक और पढ़े-लिखे लोग भी इनके झांसे में आ जाते हैं।
Google का Circle to Search फीचर इस समस्या का आसान समाधान पेश करता है। इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यूजर को किसी भी लिंक पर क्लिक करने या मैसेज का जवाब देने की जरूरत नहीं होती। केवल स्क्रीन पर मौजूद टेक्स्ट को जांचकर ही यह पता लगाया जा सकता है कि मैसेज संदिग्ध है या नहीं।
5 दिवसीय कार्य सप्ताह पर अड़ा यूएफबीयू, 27 जनवरी की हड़ताल से बैंकिंग सेवाएं होंगी प्रभावित
Circle to Search इस्तेमाल करने के लिए यूजर को अपने फोन के होम बटन या नेविगेशन बार को कुछ सेकंड तक दबाकर रखना होता है। फीचर एक्टिव होने के बाद संदिग्ध मैसेज के टेक्स्ट के चारों ओर उंगली से गोला बनाना होता है। इसके बाद Google का AI सिस्टम उस टेक्स्ट को तुरंत एनालाइज करता है और इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी से मिलान कर यह संकेत देता है कि मैसेज स्कैम हो सकता है या नहीं।
CUET UG 2026 के लिए आवेदन शुरू 11 से 31 मई के बीच होगी परीक्षा, 30 जनवरी तक भरें फॉर्म
यह फीचर सिर्फ चेतावनी ही नहीं देता, बल्कि यह भी बताता है कि मैसेज में कौन-कौन सी बातें संदिग्ध पाई गई हैं। इससे यूजर्स भविष्य में आने वाले ऐसे फर्जी मैसेज को खुद पहचानने में ज्यादा सतर्क और समझदार बन पाते हैं।
अगर किसी Android फोन में Circle to Search उपलब्ध नहीं है, तो Google Lens एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। संदिग्ध मैसेज का स्क्रीनशॉट लेकर Lens से स्कैन करने पर भी संभावित स्कैम से जुड़ी जानकारी और चेतावनी मिल सकती है। कुल मिलाकर, Google का यह नया अपडेट स्कैमर्स के खिलाफ एक मजबूत डिजिटल हथियार बनकर सामने आया है, जो यूजर्स को सुरक्षित रखने में बड़ी भूमिका निभा सकता है।

