1.5 करोड़ के इनामी नक्सली भूपति समेत 60 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, सीएम साय बोले – 2026 तक खत्म होगा नक्सलवाद

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 के दौरान देशवासियों को एक बड़ी डिजिटल सौगात दी है। अब आप बिना इंटरनेट और मोबाइल डेटा के भी डिजिटल पेमेंट कर पाएंगे, वो भी सीधे अपने eRupee वॉलेट से! RBI ने ऑफलाइन ई-रुपया (e₹) को लॉन्च कर दिया है, जो डिजिटल दुनिया में नकदी (कैश) की तरह काम करेगा।

क्या है डिजिटल रुपया (e₹)?

डिजिटल रुपया यानी e₹, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी की गई सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) है। इसे पहली बार 1 दिसंबर 2022 को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया गया था। यह पूरी तरह से वैध और सरकारी गारंटी वाली करेंसी है, जो नकद रुपये की तरह ही मानी जाती है। फर्क सिर्फ इतना है कि यह डिजिटल फॉर्मेट में होती है और eRupee वॉलेट में स्टोर रहती है।

खाद्य विभाग की सख्ती: 32 लाख राशन कार्डधारकों की सेवा बंद, KYC के बाद ही पुनः सक्रिय होंगे कार्ड

कैसे अलग है e₹ और UPI?

फीचर UPI e₹ (डिजिटल रुपया)
पेमेंट तरीका बैंक-टू-बैंक ट्रांसफर वॉलेट-टू-वॉलेट ट्रांसफर
इंटरनेट की जरूरत हां नहीं (ऑफलाइन मोड)
बैंक खाता जरूरी हां नहीं
ट्रांजैक्शन फीस ज्यादातर नहीं नहीं
ब्याज मिलता है? नहीं नहीं
सेफ्टी बैंक द्वारा RBI द्वारा

eRupee की खास बातें:

  • बिना इंटरनेट पेमेंट: अब आप नेटवर्क कनेक्शन के बिना भी e₹ से पेमेंट कर सकते हैं। हालांकि, टेलीकॉम नेटवर्क का बेसिक सिग्नल होना जरूरी है।
  • कैश जैसा अनुभव: जैसे आप नकद देकर पेमेंट करते हैं, ठीक वैसे ही e₹ से पेमेंट कर सकते हैं — बिना बैंक की जानकारी दिए।
  • एनएफसी सपोर्ट: अभी इसे NFC (Near Field Communication) टेक्नोलॉजी के जरिए ट्रायल किया जा रहा है, जिससे आप मोबाइल को पास में लाकर ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
  • QR कोड से पेमेंट: eRupee वॉलेट में QR कोड स्कैनर की सुविधा है, जिससे किसी भी UPI QR कोड को स्कैन करके सीधे पेमेंट किया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ में 32 लाख राशन कार्ड निरस्त — नवंबर से नहीं मिलेगा राशन, E-KYC कराने पर फिर से मिलेगा लाभ

कौन-कौन से बैंक जुड़े हैं e₹ से?

फिलहाल 15 बैंक इस पायलट प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • SBI
  • ICICI Bank
  • HDFC Bank
  • Axis Bank
  • PNB
  • Yes Bank
  • Union Bank
  • Bank of Baroda
  • Kotak Mahindra Bank
  • Canara Bank
  • IDFC First Bank
  • IndusInd Bank
  • Indian Bank
  • Karnataka Bank
  • Federal Bank

इनमें से जिस भी बैंक में आपका खाता है, उस बैंक का eRupee वॉलेट ऐप आप Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं।

पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत संभागायुक्त रायपुर के दो तस्कर तीन माह के लिए जेल भेजे गए

क्या होगा अगर फोन खो गया?

अगर आपका मोबाइल फोन खो भी जाए, तब भी eRupee वॉलेट को रिकवर किया जा सकता है। यह सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित और ट्रस्टेड है। हालांकि, e₹ पर कोई ब्याज नहीं मिलता, क्योंकि यह पूरी तरह से करेंसी की तरह है, न कि कोई सेविंग प्रोडक्ट।

हड़ताल पर  सरकार सख्त — हड़ताल की अनुपस्थिति  को ‘ब्रेक इन सर्विस’ माना जाएगा और होगा वेतन कटौती  ,  विभागों को  निर्देश जारी

RBI का डिजिटल रुपया एक बड़ा कदम है कैशलेस और डिजिटल इंडिया की ओर। यह न सिर्फ पेमेंट को तेज़ और आसान बनाता है, बल्कि उन इलाकों में भी काम आएगा जहां इंटरनेट की सुविधा सीमित है। आने वाले समय में e₹ देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला गेमचेंजर साबित हो सकता है।अगर आप भी डिजिटल इंडिया का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो आज ही अपने बैंक का eRupee वॉलेट डाउनलोड करें और नए युग की डिजिटल करेंसी का अनुभव लें।

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version