बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल हाल ही में पेरेंट्स बने हैं और इस साल अथिया ने अपना पहला मदर्स डे मनाया। 11 मई को उन्होंने अपनी बेटी इवारा के साथ मदर्स डे सेलिब्रेट किया और इस खास मौके पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ साझा कीं। लेकिन अब सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है केएल राहुल के पोस्ट की, जिसमें उन्होंने मदर्स डे पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पत्नी अथिया और बेटी इवारा की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में अथिया अपनी बेटी इवारा को गोदी में लिए हुए प्यार से दुलार रही हैं।
केएल राहुल ने इस तस्वीर के साथ एक प्यारा मैसेज लिखा, जिसमें उन्होंने कहा, “आपको इतनी ताकत, शालीनता और धैर्य के साथ मातृत्व निभाते हुए देखकर मैं और भी ज्यादा आपसे प्यार करता हूं। हैप्पी फर्स्ट मदर्स डे बेबी। इवारा बहुत लकी है कि उसे आप जैसी मां मिली।”
इसके अलावा, केएल राहुल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें उनकी मां, अथिया और उनकी मां माना शेट्टी साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने इन तीनों महत्वपूर्ण महिलाओं को ‘हैप्पी मदर्स डे’ विश किया और कृतज्ञता व्यक्त की।
बता दें कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने 24 मार्च को अपनी बेटी इवारा का स्वागत किया और 18 अप्रैल को केएल राहुल के जन्मदिन के दिन अपनी बेटी की पहली तस्वीर शेयर कर नाम का ऐलान किया।