जशपुर।
दुलदुला थाना क्षेत्र के खटंगा चराईडांड पुल के आगे सोमवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार सड़क किनारे खड़ा था और उसी दौरान जशपुर की ओर से आ रही एक टमाटर लोड पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर उसे जोरदार टक्कर मारते हुए सड़क से नीचे खेत में पलट गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप वाहन झारखंड के लोहरदगा की ओर जा रही थी। तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने के कारण पिकअप सीधे बाइक सवार से टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद मौके से मिले ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर मृतक की पहचान इस प्रकार हुई है
मृतक का नाम धिरजू राम,पिता का नाम मकुंद राम
पता ग्राम तेतरटोली दराखराका पोस्ट नारायणपुर थाना कुनकुरी जिला जशपुर छत्तीसगढ़, ड्राइविंग लाइसेंस संख्या CG14 20130002564
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेजा। पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है।पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।
समाचार अपडेट हो रहा है.

