कोरबा : नशे में धुत्त युवक दो युवकों को आधे घंटे तक दौड़ा-दौड़ाकर बेस्ट से पिटाई करता रहा. इस दौरान आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे और मोबाइल पर वीडियो बनाते रहे.
बरेली में जुमे की नमाज से पहले सुरक्षा कड़ी, प्रशासन ने शहर को बनाया छावनी
बताया जा रहा है कि यह 2 अक्टूबर को सिविल लाइन थाना अंतर्गत खरमोरा अटल आवास में हुई घटना है. सरेआम बेल्ट से पिटाई कर रहे युवक से दोनों युवक हाथ जोड़कर छोड़ देने की मांग कर रहे थे, लेकिन उसके बावजूद भी युवक पिटाई करता रहा.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज रात छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे, दो दिन का दौरा तय
बताया जा रहा है कि पिटाई करने वाला युवक खरमोरा का है, वहीं मार खाने वाले मुड़ापार के हैं. खरमोरा अटल आवास में नशेड़ियों के उत्पात से लोग परेशान हैं. इससे पहले भी मारपीट की घटना घट चुकी है. स्थिति से वाकिफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. मामले में कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि वायरल हो रहा वीडियो के आधार पर युवकों का पता लगाया जा रहा है. शिकायत के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी. ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

