PGCIL Recruitment 2025: नौकरी खोज रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी पीजीसीआईएल में फील्ड सुपरवाइजर और फील्ड इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर जाकर पने आवेदन जमा कर सकते हैं। उम्मीदवार यहां ध्यान दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर रात 11:59 बजे तक है, इच्छुक इस तिथि तक या इससे पहले ही अप्लाई कर दें।
कितने और किन पदों पर होगी भर्ती?
पीजीसीआईएल इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1543 रिक्तियों को भरेगा। इसमें-
- फील्ड इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 532 रिक्तियां
- फील्ड इंजीनियर (सिविल): 198 रिक्तियां
- फील्ड सुपरवाइजर (इलेक्ट्रिकल): 535 रिक्तियां
- फील्ड सुपरवाइजर (सिविल): 193 रिक्तियां
- फील्ड सुपरवाइजर (इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार): 85 रिक्तियां
आयु मानदंड
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 17 सितंबर, 2025 तक 29 वर्ष है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए छूट है।
Job के साथ गलती से भी मत कर लेना इस सब्जेक्ट की Online पढ़ाई, डिग्री को नहीं माना जाएगा वैध
आवेदन शुल्क
फील्ड इंजीनियर पद के लिए आवेदन आवेदन करने वाले उम्मीदावरों के लिए आवेदन शुल्क ₹400 है और फील्ड सुपरवाइजर पद के लिए ₹300 है। वहीं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग/भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।
पीजीसीआईएल भर्ती 2025 के लिए कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने हेतु नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर, करियर टैब पर क्लिक करें और फिर नौकरी के अवसर अनुभाग में ओपनिंग्स पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज पर, पीजीसीआईएल फील्ड सुपरवाइज़र/इंजीनियर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने हेतु लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना पंजीकरण कराने के लिए अपनी जानकारी दर्ज करें।
- अब आवेदन पत्र भरें, आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद आवेदन पत्र में दिए गए विवरणों की समीक्षा करें और सबमिट करें।
- इसके बाद पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
- आखिरी में इसका एक प्रिंटआउट अपने पास रखें।