छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट बदल ली है। जैसे-जैसे मानसून विदाई के अंतिम चरण में पहुंच रहा है, प्रदेश के अंबिकापुर, कोरबा, रायगढ़, महासमुंद और कबीरधाम जैसे जिलों में सुबह की ओस और रात की ठंडी हवा ने सर्दी की पहली दस्तक दे दी है। गर्मी और उमस से बेहाल लोगों को राहत मिली है और फिजाओं में अब एक सुकूनभरी ठंडक घुलने लगी है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार ठंड कुछ ज्यादा ही तीखी हो सकती है, जिससे आने वाले दिनों में प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तापमान तेजी से गिर सकता है।
जलती बस में 35 तक लोगों की मौत की आशंका, पूरा परिवार खत्म, पीएम मोदी ने जताया दुख और मुआवजे का एलान
पारा गिरा, बढ़ी ठंड की संभावना
प्रदेश के उत्तर और मध्य हिस्सों — विशेषकर सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, रायगढ़, जशपुर, और कोरबा जिलों में तापमान में गिरावट साफ़ महसूस की जा रही है। रायगढ़ समेत मध्य क्षेत्रों में दिन का तापमान अब सुहावना होने लगा है और रात की हवा में हल्की सिहरन का अहसास होने लगा है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि ला नीना जैसे वैश्विक मौसमी प्रभाव के चलते इस बार छत्तीसगढ़ में सामान्य से अधिक ठंड पड़ सकती है। Creta की छुट्टी कराने आ रही नई Tata Sierra! 3 वर्जन में जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च की तैयारी !!
विदाई पर मानसून, लेकिन कुछ इलाकों में हो सकती है हल्की बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को मौसम सामान्य रहने की संभावना है, लेकिन चूंकि मानसून अब अपने अंतिम चरण में है, इसलिए जशपुर, गरियाबंद और बस्तर संभाग के कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। यह बारिश भी तापमान में गिरावट को और तेज कर देगी।
छत्तीसगढ़ में 32 लाख राशन कार्ड निरस्त — नवंबर से नहीं मिलेगा राशन, E-KYC कराने पर फिर से मिलेगा लाभ
बदलने लगी दिनचर्या और जीवनशैली
मौसम में आए इस खुशनुमा बदलाव ने लोगों की दिनचर्या और लाइफस्टाइल पर भी असर डालना शुरू कर दिया है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगांव जैसे शहरी इलाकों में भी अब लोग हल्के गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने लगे हैं।
अंदरूनी गांवों और पहाड़ी इलाकों में रजाई-कंबल और अंगीठी की वापसी हो चुकी है।
अदरक की चाय, गरम सूप और हर्बल काढ़ों की मांग बढ़ गई है।
प्रेम जाल में फंसाई लड़की, शादी का वादा कर किया दुष्कर्म; पुलिस ने किया गिरफ्तार
ठंड की शुरुआत, त्योहारों में घुलेगी और मिठास
छत्तीसगढ़ में यह गुलाबी ठंड ना सिर्फ मौसम में मिठास भर रही है, बल्कि त्योहारी मौसम को और भी रंगीन और सजीव बना रही है। दीपावली से पहले यह सर्द बयार लोगों को राहत दे रही है और परिवारों को पास ला रही है।
अंबिकापुर की पहाड़ियों से लेकर रायगढ़ के मैदानों तक, और कोरबा के जंगलों से महासमुंद के खुले मैदानों तक — छत्तीसगढ़ में ठंड ने दस्तक दे दी है, और अब मौसम बन चुका है सुहाना, सुकूनभरा और सेहतमंद।

