CG: आईपीएस अधिकारियों का तबादला
रायपुर। लोक निर्माण विभाग ने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 के अंतर्गत अंबिकापुर शहरी भाग में किए गए बीटी पैच रिपेयर कार्य में गंभीर अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई की है। गुणवत्ताहीन कार्य पाए जाने पर नवीन सिन्हा उपअभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
राज्य कर्मचारियों को बड़ी सौगात: एसबीआई से एमओयू, बिना प्रीमियम मिलेगा 1.60 करोड़ तक का बीमा कवर
कार्यालय प्रमुख अभियंता, लोक निर्माण विभाग, नवा रायपुर अटल नगर द्वारा जारी आदेश के अनुसार बीटी पैच रिपेयर कार्य की स्वीकृति 20 दिसंबर 2025 को जारी की गई थी। जांच में प्रथम दृष्टया यह सामने आया कि कार्य में गुणवत्ता मानकों का पालन नहीं किया गया, जिसके चलते संबंधित उअभियंता के खिलाफ कार्रवाई की गई।
गुमला में पर्यटन विकास को नई रफ्तार, 14 स्थलों को अपग्रेड करने का प्रस्ताव सरकार के समक्ष
निलंबन अवधि में नवीन सिन्हा का मुख्यालय कार्यालय अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग मंडल, अंबिकापुर निर्धारित किया गया है। इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
झारखंड की कई ट्रेनें जनवरी 2026 तक रद्द, कुछ का मार्ग बदला
लोक निर्माण विभाग ने स्पष्ट किया है कि सरकारी कार्यों में लापरवाही और गुणवत्ता से समझौता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि निलंबन से जुड़े विस्तृत आरोप पत्र तैयार कर निर्धारित समय-सीमा में प्रस्तुत किया जाए।
प्रदेश के स्कूलों में गीता के श्लोकों का पाठ अनिवार्य, राज्य पाठ्यचर्या में भी शामिल



