रायपुर,
छत्तीसगढ़ में 15 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होने जा रही है और इसके लिए सभी उपार्जन केन्द्रों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसानों को धान बेचने के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो और सभी सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं। जिलों में कलेक्टरों के मार्गदर्शन में सहकारिता, मार्कफेड और खाद्य विभाग ने सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं।
प्रदेश के 2739 उपार्जन केन्द्रों में किसानों के लिए बारदाना, फड़, चबूतरा, पीने के पानी की व्यवस्था और बैठने के लिए छायादार स्थान तैयार किए गए हैं। कलेक्टर और वरिष्ठ अधिकारी स्वयं दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। धान खरीदी के साथ-साथ क्रय धान के उठाव की व्यवस्था को भी प्राथमिकता दी गई है, ताकि किसानों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।
अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए राज्य सीमाओं पर चेक पोस्ट स्थापित कर कड़ी निगरानी शुरू कर दी गई है। खरीदी केन्द्रों में धान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ड्रेनेज, तारपोलिन और महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना की जा रही है। सभी समितियों को आवश्यकता के अनुरूप ही टोकन जारी करने और समय पर स्टेक लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
मौसम में बदलाव या बारिश की स्थिति को देखते हुए अग्रिम व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने बताया कि समितियों में माइक्रो एटीएम उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे किसान तत्काल आवश्यक खर्चों के लिए राशि निकाल सकेंगे।
सरकार का कहना है कि सुव्यवस्थित और पारदर्शी खरीदी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं।

