रायपुर : राजधानी रायपुर की सड़को पर देर रात हंगामा मचाने वाले हुड़दंगियो कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात भी शहर की सड़को पर कार की खिड़की और रूफटॉप पर लटककर बीच सड़क पर हुड़दंग मचाते हुए कुछ युवको का वायरल वीडियो सामने आया है।
डोंगरगढ़ में पिकअप और बाइक की टक्कर में 2 युवकों की मौत, परिजनों में शोक की लहर
बताया जा रहा है कि ये वीडियो बूढ़ापारा, केनाल रोड़, मदिर हसौद समेत रसनी टोल प्लाजा तक के इलाके का हैं। वीडियो में कई गाडियों से रातभर हुड़दंग मचाते हुए कुछ युवक दिखाई दे रहे है।
भू माफियाओं पर जशपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही दो आरोपी गिरफ्तार भेजा जेल
सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि, शहर की मुख्य सड़को को घेरकर बीच सड़क पर हंगामा मचाया, लेकिन क्या इनको शहर में कोई गश्ती दल या पेट्रोलिंग वाहनो ने क्यों नहीं रोका और टोका? जिसके चलते इनके हौंसले बुलंद हुए और इन वीडियो को अपनी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर स्टेटस के तौर पर लगाया।

