भारत में AI रेस अब और तेज़ हो गई है! Airtel के बाद अब Reliance Jio ने अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि चुनिंदा Jio यूजर्स को 18 महीने तक Google AI Pro सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। इसकी कीमत ₹35,100 बताई जा रही है। यानी यूजर्स को हज़ारों रुपये की प्रीमियम सर्विस बिलकुल मुफ्त मिलेगी। इस ऑफर में सिर्फ AI ही नहीं, बल्कि 2TB क्लाउड स्टोरेज, Notebook LM, और Gemini 2.5 Pro जैसे टूल्स भी शामिल हैं।
Google AI Pro में क्या मिलेगा फ्री में?
Jio यूजर्स को यह सब्सक्रिप्शन MyJio ऐप से एक्टिवेट करना होगा। Google AI Pro प्लान में कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं —
- 2TB की Google Cloud स्टोरेज
- Gemini 2.5 Pro और Notebook LM की एक्सेस
- AI वीडियो जेनरेशन मॉडल Veo 3.1
- नया Gemini Nano Banana मॉडल
ये सभी फीचर्स उन यूजर्स के लिए हैं जो AI टूल्स और क्लाउड सर्विस का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।
किन यूजर्स को मिलेगा फ्री Google AI Pro सब्सक्रिप्शन?
Jio ने बताया है कि अर्ली एक्सेस के तौर पर यह ऑफर 18 से 25 साल के यूजर्स को मिलेगा जो Jio 5G अनलिमिटेड प्लान का इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनी बाद में इस ऑफर को सभी जियो ग्राहकों तक विस्तार देगी। यानी आने वाले महीनों में हर Jio यूजर को इस फ्री AI सब्सक्रिप्शन का फायदा मिल सकता है।
Jio यूजर्स ऐसे पाएंगे Google AI Pro फ्री में
यूजर्स को सिर्फ MyJio ऐप खोलकर ‘Google AI Pro Offer’ सेक्शन में जाना होगा और एक्टिवेट करना होगा। एक बार एक्टिवेट होने के बाद, यूजर को 18 महीनों तक फ्री एक्सेस मिलेगा। Google AI Pro एक पेड सर्विस है, जिसके लिए सामान्य रूप से मंथली और ईयरली सब्सक्रिप्शन लेने होते हैं।
AI रेस में अब भारत की बड़ी कंपनियां आमने-सामने
पहले Airtel और Perplexity, फिर OpenAI का ChatGPT Go, और अब Jio + Google तीनों कंपनियां भारत के विशाल यूजर बेस को ध्यान में रखकर फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर्स दे रही हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल मार्केट है, और ये ऑफर इसी रेस में आगे निकलने की कोशिश हैं। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

