Reliance के 48वें AGM में कंपनी ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं। जियो जल्द ही अपने 10वें साल में प्रवेश करने वाला है। 2016 में टेलीकॉम सर्विस शुरू करने वाली कंपनी अब ग्लोबल बनने जा रही है। एनुअल मीटिंग में जियो ने अपने डीपटेक इनिशिएटिव्स की भी बात की है। कंपनी ने इसमें Jio Frames की घोषणा की है, जो AI फीचर्स से लैस है।
₹30 हजार सैलरी वाले भी खरीद सकते हैं Electric Car! जानिए देश की सबसे सस्ती EV की पूरी जानकारी
जियो का एआई चश्मा
जियो का यह एआई चश्मा मेटा के RayBan और Lenskart के स्मार्ट ग्लास को टक्कर देगा। जियो का यह स्मार्ट चश्मा फोटो और वीडियो कैप्चर करने से लेकर कॉलिंग और म्यूजिक के लिए यूज किया जा सकता है। जियो Frames के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्ट चश्मे में इनबिल्ट ओपन ईयर स्पीकर के अलावा साइड में कैमरा भी लगा है, जो आपके मूवमेंट और कमांड पर फोटो और वीडियो भी कैप्चर कर सकता है।
जियो का यह एआई चश्मा Jio AI Cloud फीचर से लैस होगा, जिसमें आपके द्वारा क्लिक की गई तस्वीरें और वीडियो अपने आप स्टोर हो जाएगी। आप अपने जियो एआई क्लाउड में लॉग-इन करके इन्हें अपने फोन या फिर पीसी में एक्सेस कर सकेंगे। जियो फ्रेम्स से आप HD क्वालिटी की तस्वीर क्लिक करने के साथ-साथ हाई डिफिनिशन वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकेंगे। इसके अलावा इस चश्में में एआई सपोर्ट दिया गया है, जिससे आप लोकेशन की जानकारी से लेकर किचन की रेसिपी के बारे में पूछ सकेंगे।
GST Reforms 2025: टैक्स घटते ही दोपहिया गाड़ियां होंगी सस्ती, जानिए कितना होगा फायदा
Jio Frames में क्या है खास?
Jio Frames में कंपनी ने इन-बिल्ड वॉइस असिस्टेंट दिया है, जिसका नाम Jio Voice AI है, जो आपके द्वारा पूछे गए सवालों का जबाब देगा। जियो फ्रेम्स की कीमत कितनी होगी यह कंपनी ने अभी साफ नहीं किया है। साथ ही, इसके टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी नहीं दी है। यह एआई चश्मा कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा, जिसका इस्तेमाल यूजर्स ट्रांसलेशन के लिए कर सकते हैं।
AGM में कंपनी ने बताया कि जियो फैमिली में अब 500 मिलियन यानी 50 करोड़ यूजर्स हो गए हैं। ये यूजर्स मोबाइल, होम्स समेत जियो की अन्य सर्विसेज को मिलाकर हैं। कंपनी हर महीने 1 मिलियन AirFiber यूजर्स जोड़ने के साथ देश की सबसे बड़ी फिक्स्ड वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर बन गई है।

