नई दिल्ली, 14 नवंबर 2025
बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही सात राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की आठ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी और दोपहर तक रुझान तथा उसके बाद अंतिम नतीजे आने की संभावना है।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी 243 सीटों पर दो चरणों—6 और 11 नवंबर—को मतदान हुआ था। वहीं उपचुनाव वाली आठ सीटों पर 11 नवंबर को वोटिंग कराई गई थी। आज इन सभी सीटों पर जनता का फैसला सामने आएगा, जिसका असर राष्ट्रीय राजनीतिक समीकरणों पर भी देखने को मिल सकता है।
चुनाव आयोग ने सभी मतगणना केंद्रों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। ईवीएम और वीवीपैट स्ट्रॉन्ग रूम से निकालकर निर्धारित समय पर मतगणना शुरू की जाएगी। राजनीतिक दलों की नजर आज पूरे दिन आने वाले रुझानों पर रहेगी, जबकि जनता भी टीवी चैनलों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अपडेट्स का इंतजार करेगी।
मतगणना के साथ ही यह स्पष्ट हो जाएगा कि बिहार में किस दल को जनता ने सत्ता की कुर्सी सौंपी है, साथ ही उपचुनाव वाली सीटों पर भी नए जनादेश की तस्वीर सामने आ जाएगी।

