अंबिकापुर। सरगुजा जिले के ग्राम तुरिया बीरा (तहसील लुंड्रा) निवासी ऋषभ कुमार यादव ने NEET 2025 की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करते हुए स्टेट रैंक 390 और कैटेगरी रैंक 175 प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के साथ ऋषभ का चयन शासकीय मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में सामान्य कोटे से हुआ है।
ऋषभ बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रामीण परिवेश से प्राप्त की और कक्षा 10वीं में 93.6 प्रतिशत तथा कक्षा 12वीं में 94 प्रतिशत अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। उनकी शिक्षा यात्रा में कार्मेल स्कूल, अंबिकापुर ने अहम भूमिका निभाई।
ऋषभ के पिता श्री अवधेश कुमार यादव एक सामान्य कृषक परिवार से हैं, साथ ही वे भाजपा लुंड्रा के आधार स्तंभ एवं क्षेत्र के दबंग राजनेता माने जाते हैं। ग्रामीण सेवा के प्रति उनकी निष्ठा परिवार की प्रेरणा रही है। वहीं परिवार का शैक्षणिक वातावरण भी समृद्ध रहा है।
उनके बड़े पिताजी श्री एम.आर. यादव पिछले दो दशकों से सरगुजा संभाग के विभिन्न विकासखंडों में विकासखंड शिक्षा अधिकारी के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। एम.आर. यादव के तीनों बच्चे भी चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं—
- बड़ी पुत्री डॉ. स्मृति यादव, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित एनेस्थीसिया विशेषज्ञ, वर्तमान में गजराजा मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर।
- ज्येष्ठ पुत्र डॉ. अनुराग सिंह यादव, एमबीबीएस (रायपुर), वर्तमान में रीजनल हॉस्पिटल, चर्चा (कोरिया) में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर।
- सबसे छोटे पुत्र डॉ. रवि यादव, रायपुर स्थित बालाजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र।
परिवार के इस मजबूत शैक्षणिक वातावरण और अनुभव का लाभ ऋषभ को भी मिला।
ऋषभ ने डॉक्टरी जैसे प्रतिष्ठित क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित कर न केवल अपने माता-पिता, बल्कि पूरे सरगुजा संभाग और यादव समाज का नाम रौशन किया है। उनकी इस सफलता पर क्षेत्र के गणमान्यजनों, इष्टमित्रों और समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा लगातार बधाइयाँ दी जा रही हैं।

