सड़क पर सख्ती का नया दौर: बार-बार नियम तोड़ने वालों का लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन रद्द
चुनार (मिर्जापुर)। बुधवार की सुबह चुनार जंक्शन पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। यहां ट्रेन से उतरने के बाद रेलवे लाइन पार करते समय कालिका मेल की चपेट में आने से छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्टेशन पर अफरातफरी मच गई।
गलत दिशा से लाइन पार करते समय हुआ हादसा
घटना सुबह करीब 9:15 बजे की है। जानकारी के मुताबिक, गोमो-प्रयागराज एक्सप्रेस से कुछ यात्री उतरने के बाद गलत दिशा से लाइन पार कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर तीन से गुजर रही कालिका मेल (हावड़ा-कालका एक्सप्रेस) ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। तेज रफ्तार ट्रेन से टकराते ही छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
बे मौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान मुआवजा दे सरकार कांग्रेस की मांग
गंगा स्नान के लिए आए थे यात्री
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी मृतक दक्षिणांचल क्षेत्र से आए थे और वे गंगा स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। गोमो प्रयागराज एक्सप्रेस से उतरने के बाद वे जल्दबाजी में प्लेटफॉर्म पार करने लगे, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।
हादसे के बाद मचा हाहाकार
हादसे के बाद रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। रेलवे पुलिस (जीआरपी) और आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर शवों को ट्रैक से हटाया और पहचान की प्रक्रिया शुरू की। स्टेशन प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि कभी भी गलत दिशा से लाइन पार न करें, क्योंकि यह जानलेवा साबित हो सकता है।
देव दीपावली पर झिलमिलाएगी काशी: गंगा घाटों पर दीपों का सागर,शिव भजनों की धुन पर होगा ग्रीन एरियल फायर लेजर शो और ‘ग्रीन क्रैकर्स’ से सजेगी दिव्यता
रेल प्रशासन ने जताया दुख
रेलवे अधिकारियों ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि यात्रियों को सुरक्षित तरीके से प्लेटफॉर्म पार करने के लिए फुटओवर ब्रिज (FOB) या अंडरपास का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

