बलरामपुर-रामानुजगंज।
मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सभी 2357 शासकीय विद्यालयों में 6 से 8 अक्टूबर तक तीन दिवसीय सामाजिक अंकेक्षण (सोशल ऑडिट) किया जाएगा। इसके अंतर्गत जिले के सभी छह विकासखंडों के प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी विद्यालय शामिल होंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी एम. आर. यादव ने बताया कि इस सामाजिक अंकेक्षण का उद्देश्य स्कूलों में पारदर्शिता, जवाबदेही और समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करना है, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में और अधिक सुधार हो सके। इस प्रक्रिया के माध्यम से शिक्षकों और प्रबंधन की जवाबदेही तय की जाएगी, छात्रों के सीखने के स्तर का मूल्यांकन होगा और समुदाय को शिक्षा के प्रति जागरूक कर निर्णय प्रक्रिया में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के सभी विद्यालयों में निर्धारित तिथि और समयावधि में सामाजिक अंकेक्षण संपन्न कराने का दायित्व सौंपा गया है। अंकेक्षण का समय प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। प्रत्येक विद्यालय में प्रधान पाठक या संस्था प्रमुख को दल प्रभारी बनाया गया है, जिन्हें पाँच सदस्यीय दल के साथ अंकेक्षण की जिम्मेदारी दी गई है।
जिले में प्राथमिक शालाओं की संख्या 1511, पूर्व माध्यमिक शालाओं की 636, हाई स्कूल 75 तथा हायर सेकेंडरी विद्यालयों की संख्या 134 है। तीन दिवसीय इस प्रक्रिया में सभी 2357 विद्यालयों का अंकेक्षण पूरा किया जाएगा।
सामाजिक अंकेक्षण की निगरानी हेतु सहायक संचालक योजना श्रीमती आशा रानी टोप्पो को नोडल अधिकारी तथा अन्य एपीसी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे विकासखंडवार प्रगति की मॉनिटरिंग करेंगे और 10 अक्टूबर तक समस्त रिपोर्ट की एंट्री पूर्ण कराएंगे।

