कोहली की फेक फील्डिंग से लेकर पाक के खिलाफ शाकिब को गलत LBW देने तक, इन पांच विवादों पर जमकर हुआ बवाल

टी20 विश्व कप खत्म हो चुका है। इस साल इस टूर्नामेंट में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। आयरलैंड, जिम्बाब्वे जैसी ऑन पेपर कमजोर टीमों ने अपने से कहीं अधिक मजबूत इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी टीमों को हराकर बड़ा उलटफेर किया। नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया कुल मिलाकर इस टी20 वर्ल्ड कप को फैन्स अब तक का बेस्ट वर्ल्ड कप बता रहे हैं। हालांकि, इस दौरान कई विवाद भी सामने आए। हम आपको टूर्नामेंट के दौरान कुछ बड़े विवादों के बारे में बता रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर छाए रहे और उन पर काफी बवाल भी हुआ।1. विराट कोहली की फेक फील्डिंग: सुपर-12 राउंड में भारत का मुकाबला एडिलेड में बांग्लादेश से था। यह मुकाबला भारत पांच रन से तो जीत गया, लेकिन मैच के बाद कोहली पर जमकर सवाल उठे। दरअसल, भारत ने 20 ओवर में छह विकेट पर 184 रन बनाए थे। जवाब में एक वक्त बांग्लादेश ने सात ओवर में बिना कोई नुकसान के 66 रन बना लिए थे और बाद में बारिश की वजह से यह मैच 16 ओवर का किया गया और यहां से बांग्लादेश का मोमेंटम टूट गया। पांच रन से हारने के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने कोहली पर निशाना साधा कि उन्होंने मैच के दौरान फेक फील्डिंग की और अंपायरों ने इसे नजरअंदाज कर दिया। बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने जिस घटना का जिक्र किया वह बांग्लादेश की पारी के दौरान सातवें ओवर में घटी थी। कोहली ने ऐसा दिखावा किया था कि वह डीप से अर्शदीप सिंह के थ्रो को कैच करके नॉन-स्ट्राइकर के एंड पर फेंक रहे हों। वह गेंद नहीं पकड़ पाए थे। आईसीसी के नियम के मुताबिक, बल्लेबाज का ध्यान जानबूझकर भटकाने, उसे धोखा देने या बाधा पहुंचाने पर उस गेंद को डेड बॉल करार दिया जा सकता है। साथ ही बल्लेबाजी टीम को पांच रन पेनल्टी के तौर पर मिलते हैं। हालांकि, इस मामले में न तो अंपायर मरैस इरास्मस और न ही क्रिस ब्राउन ने इसे देखा। यहां तक कि बल्लेबाज भी इसे नहीं देख पाए। 2. भारत बनाम पाकिस्तान नो बॉल विवाद: भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में मैच खेलकर की थी। इस मैच को भारत ने चार विकेट से अपने नाम किया था। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने अपनी पकड़ बना ली थी और आखिरी 18 गेंदों में टीम इंडिया को जीत के लिए 48 रन चाहिए थे। तब विराट कोहली और हार्दिक पांड्या क्रीज पर थे। इसके बाद कोहली ने पूरा मैच पलट दिया। उन्होंने शाहीन अफरीदी के 18वें ओवर में 17 रन बटोरे। इसके बाद हारिस रऊफ के 19वें ओवर में कोहली ने दो छक्के लगाए और 15 रन बटोरे। आखिरी ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। बाएं हाथ के स्पिनर ने चौथी गेंद फुल टॉस फेंकी। इस पर कोहली ने छक्का लगाया और फिर वह अंपायर से नो बॉल की मांग करने लगे। अंपायर ने कुछ देर तक सोचने के बाद इसे नो बॉल दे दिया। इस पर पाकिस्तानी खिलाड़ी चिढ़ गए और अंपायर से बहस करने लगे। हालांकि, अंपायर अपने फैसले पर अडिग रहे। यह नो बॉल निर्णायक बना और भारत मैच जीत गया। इसके बाद पाकिस्तानी फैन्स ने सोशल मीडिया पर खूब बवाल किया। 3. श्रीलंका के दानुष्का गुणाथिलका पर लगे दुष्कर्म के आरोप: एशियाई चैंपियन श्रीलंकाई टीम इस टी20 वर्ल्ड कप में काफी उम्मीदों के साथ गई थी। हालांकि, टीम अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही और सुपर-12 राउंड से बाहर हो गई। श्रीलंका को टूर्नामेंट के बीच में ही बड़ा झटका लगा, जब टीम के ऑलराउंडर दानुष्का गुणाथिलका पर दुष्कर्म के आरोप लगे। उन्हें टूर्नामेंट में श्रीलंका का अभियान समाप्त होने के बाद गिरफ्तार किया गया। वह अभी भी ऑस्ट्रेलियाई पुलिस की हिरासत में हैं। श्रीलंका क्रिकेट ने गुणाथिलका को सस्पेंड कर दिया है। 4. पाकिस्तान के खिलाफ शाकिब अल हसन का एल्बीडब्ल्यू आउट होना: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सुपर-12 राउंड में वर्चुअल नॉकआउट मुकाबला खेला जा रहा था। दोनों में से जो टीम जीतती, उसे सेमीफाइनल का टिकट मिलता। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की और एक वक्त 11वें ओवर तक एक वक्त एक विकेट गंवाकर 73 रन बना लिए थे। इस ओवर में शादाब खान गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर सौम्य सरकार को आउट किया। इसके बाद कप्तान शाकिब बैटिंग के लिए आए। शादाब की अगली गेंद जाकर शाकिब के पैड पर लगी। इस पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपील की और शाकिब को फील्ड अंपायर ने एल्बीडब्ल्यू आउट दिया। इस पर शाकिब ने डिसीजन रिव्यू सिस्टम का इस्तेमाल किया।शाकिब ने मामले को थर्ड अंपायर के पास इस उम्मीद में भेजा कि उन्हें शायद न्याय मिले, क्योंकि उन्हें विश्वास था कि गेंद उनके बल्ले पर लगी है। हालांकि, उन्हें क्या पता था कि थर्ड अंपायर भी बड़ी गलती कर सकते हैं। रिव्यू में साफ दिखा कि गेंद बल्ले पर लग रही थी और गेंद और बल्ले के बीच काफी गैप था।हालांकि, थर्ड अंपायर का मानना कुछ और ही था। उन्हें लगा कि बैट गेंद पर लगने की बजाय जमीन पर लगी है और बॉल-बॉट के बीच कोई संपर्क नहीं हुआ। यहां तक कि पाकिस्तान के पत्रकार साज सादिक ने भी ट्वीट कर बताया कि शाकिब के बल्ले पर गेंद लगी थी। ऐसे में शाकिब को थर्ड अंपायर ने भी आउट दिया। इस पर शाकिब नाखुश हुए और अंपायर से भिड़ गए।

बाबर आजम को खली अफरीदी की कमी, फाइनल हारने के बाद कहा- शाहीन की चोट ने हमें परेशान किया

मेलबर्न में फाइनल के दौरान भारी बारिश के आसार, ICC ने प्लेइंग कंडीशन में किया बड़ा बदलाव

लवलीना बोरगोहेन ने किया कमाल, एशियाई मुक्केबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतीं

कुनकुरी में अन्तर्राजीय नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट 16 नवम्बर से शुरू, 5 राज्यों की 16 टीम लेंगी हिस्सा, फ़ाइनल 1 दिसम्बर क़ो, विजेता टीम क़ो मिलेगा एक लाख का पुरस्कार

कार्तिक या पंत कौन होगा टीम इंडिया का गेमचेंजर? जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

कार्तिक और पंत में से कौन खेलेगा इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल? रवि शास्त्री ने बताई अपनी पसंद

पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचा, लेकिन टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं शाहिद अफरीदी, बाबर को दी ये सलाह

भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता है फाइनल, जानें क्या हैं समीकरण?

टी20 वर्ल्ड कप में टीम एक भी मैच नहीं जीती,अफगानिस्तान की हार के बाद मोहम्मद नबी ने छोड़ी कप्तानी
Showing page 39 of 44
Advertisement

जरूर पढ़ें

होली 2025: : खुशियों के रंग और पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प

Join Indian Army through NCC Special Entry! : भारतीय सेना में NCC स्पेशल एंट्री से अधिकारी बनने का सुनहरा मौका,आवेदन प्रक्रिया शुरू

आज से होलाष्टक शुरू: : फाल्गुन मास में इसका विशेष महत्व,होलाष्टक के दौरान क्या करें और क्या न करें?

Airtel का सस्ता धमाका : 199 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेंगे ये फायदे! जानिए पूरी डिटेल

Jio का नया धमाका : OTT और क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio का खास प्लान, ₹195 में 15GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन

"planetary parade. 2025": : आसमान में दिखेगा अद्भुत नज़ारा: सात ग्रह होंगे एक सीध में

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : यूनिफाइड पेंशन स्कीम से मिलेगी गारंटीड पेंशन, 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी पेंशन स्कीम

फास्टैग रिचार्ज में बदलाव: : अब जुर्माना भरने से बचने के लिए समयसीमा का पालन करना होगा

TRAI: : स्पैम कॉल और संदेशों पर लगेगा 10 लाख तक जुर्माना, TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों पर कसा शिकंजा
