होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Vijay adity singh JudevLiquorHolika DahanElectricity is set to become more expensive in Jharkhand from April 2025.JFagua

BLA Train Attack : पाकिस्तान में बंधक संकट खत्म: सभी 33 बलोच लड़ाके ढेर, सेना ने किया ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा

Featured Image

इस्लामाबाद/क्वेटा |पाकिस्तान वर्ल्ड डेस्कपाकिस्तान की सेना ने बलूचिस्तान प्रांत में बंधक बनाए गए ट्रेन यात्रियों को छुड़ाने का दावा किया है। इस दौरान बलूच विद्रोहियों द्वारा 21 यात्रियों और चार सैनिकों की हत्या कर दी गई, जबकि सेना ने 190 यात्रियों को सुरक्षित बचाने की बात कही है। दूसरी ओर, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने 50 बंधकों की हत्या करने का दावा किया था।33 विद्रोही ढेर, ऑपरेशन खत्मपाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने बुधवार देर शाम जानकारी दी कि सभी 33 विद्रोहियों को मार गिराया गया और ऑपरेशन सफलतापूर्वक समाप्त हो गया। उन्होंने बताया कि जफर एक्सप्रेस पर मंगलवार को हुए हमले में विद्रोहियों ने 21 यात्रियों और अर्धसैनिक बल फ्रंटियर कोर (FC) के 4 सैनिकों की हत्या कर दी। पाकिस्तान के गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी के अनुसार, इस हमले में 70-80 विद्रोही शामिल थे।200 से अधिक ताबूत भेजे जाने से बढ़ी थी चिंताहमले में बड़ी संख्या में यात्रियों के मारे जाने की आशंका थी, क्योंकि पाकिस्तान सरकार ने क्वेटा में 200 से अधिक ताबूत भेजे थे। बीएलए के लड़ाकों ने 214 यात्रियों को बंधक बना लिया था, जबकि ट्रेन में कुल 500 यात्री सवार थे। आतंकियों ने बंधकों के बीच आत्मघाती हमलावरों को बिठा दिया था, जिससे सुरक्षा बलों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।सैटेलाइट फोन से ऑपरेट हो रहे थे लड़ाकेअधिकारियों के मुताबिक, विद्रोही सैटेलाइट फोन के जरिए अपने हैंडलरों से संपर्क में थे। वहीं, यात्रियों के परिजनों को जानकारी देने के लिए पाकिस्तान रेलवे ने पेशावर और क्वेटा में आपातकालीन डेस्क स्थापित किए।यात्रियों की आपबीती: "अचानक धमाका हुआ और बंदूकधारियों ने हमें घेर लिया"जफर एक्सप्रेस पर हुए इस आतंकी हमले में बचे यात्रियों ने दहशतभरी आपबीती सुनाई।➡ यात्री नूर मुहम्मद ने बताया:"एक जोरदार धमाका हुआ और ट्रेन रुक गई। हमें कुछ समझ नहीं आया। अचानक बंदूकधारियों ने हमला कर दिया और हमें बाहर निकलने को कहा। हर तरफ चीख-पुकार मची थी। हम जान की भीख मांग रहे थे।"➡ एक महिला यात्री ने कहा:"हमले के बाद हमें दो घंटे तक पैदल चलना पड़ा। कोई मदद के लिए नहीं था। ऐसा लगा जैसे हम मर जाएंगे।"➡ यात्री मुहम्मद अशरफ बोले:"ऐसा लगा जैसे दुनिया खत्म हो गई हो। हमारे चारों ओर 100 से ज्यादा हमलावर थे। गोलियों और धमाकों की आवाज सुनकर यात्री ट्रेन के फर्श पर लेट गए।"BLA की धमकी: "मातृभूमि के लिए बहा रहे हैं खून"हमले से पहले बीएलए ने चेतावनी दी थी कि बलूच राजनीतिक कैदियों की रिहाई नहीं हुई तो वे बंधकों को मार देंगे। टेलीग्राम पर दिए संदेश में बलूचिस्तान के लोगों से पाकिस्तान सरकार के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने की अपील की गई।माशफाक सुरंग के पास उड़ा दी थी रेलवे पटरीमंगलवार सुबह क्वेटा से पेशावर के लिए रवाना हुई जफर एक्सप्रेस को बीएलए ने दोपहर 1:30 बजे सिब्बी रेलवे स्टेशन से पहले हाईजैक कर लिया। बोलान इलाके में माशफाक सुरंग के पास आतंकियों ने रेलवे पटरी उड़ा दी।इस हमले ने पाकिस्तान में बलूचिस्तान की अशांत स्थिति को फिर उजागर कर दिया। हालांकि, सेना ने ऑपरेशन को सफल बताते हुए सभी बंधकों को छुड़ा लेने का दावा किया है, लेकिन इस हमले में कई निर्दोष यात्रियों की जान चली गई।इस घटना से पाकिस्तान सरकार और सेना के लिए कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें