21 सितंबर दिन रविवार को श्री सर्वेश्वरी समूह का 65 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सुबह 5:00 बजे प्रभात फेरी अघोर पीठ आश्रम वामदेव नगर गम्हरिया से बाकी टोली रोड से शहर गके मुख्य मार्ग से होते हैं सती चौराहा पहुंची जहां ध्वजोतोलन और पूजा अर्चना के पश्चात प्रभात फेरी सोगड़ा आश्रम पहुंचे जहां ध्वजोतोलन और पूजा अर्चना के पश्चात प्रभात फेरी वापस अघोर पीठ आश्रम वामदेव नगर गम्हरिया मैं आकर सम्पन्न हुई

यहां ध्वजो तोलन पश्चात सफल योनि का पाठ श्री उपेंद्रनाथ सहदेव जी के द्वारा किया गया मंगलाचरण श्री संतोष मिश्रा जी के द्वारा एवं गुरु स्तुति श्री सर्वेश्वरी महिला संगठन जशपुर के द्वारा किया लघु गोष्ठी में श्रीमती राय मुनि भगत विधायक जशपुर के द्वारा बाबा अवधूत भगवान राम जी के बताये मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया और आने वाले नवरात्र की बधाई दी गयी। लघु गोष्ठी में डॉक्टर आरके सिंह जशपुर श्री वैभव उपाध्याय जशपुर श्रीमती कविता सिंह जशपुर श्री अनंत शाह जशपुर अनुराग सिंह सोगड़ा आश्रम एवं पी के श्रीवास्तव जशपुर के द्वारा अपने अपने विचार रखे गए संचालन श्री विद्यासागर उपाध्याय के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर अनिल कुमार श्रीवास्तव के द्वारा किया गया प्रसाद वितरण के साथ पूजा अर्चना एवं लघु गोष्टी का समापन किया गया ।

