जशपुरनगर 11 जनवरी 2026
भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय नई दिल्ली के अंतर्गत गठित राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति द्वारा प्रवर्तित तथा छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2026 27 के लिए कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
दस साल में सबसे ठिठुराती सुबह जशपुर में पारा 0 डिग्री के आसपास पहुंचा , धरती पर जमी सफेद चादर
ऑनलाइन आवेदन 08 जनवरी 2026 से शुरू हो चुके हैं और इच्छुक एवं पात्र विद्यार्थी 07 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि सुधार के लिए 08 फरवरी से 10 फरवरी 2026 तक का समय निर्धारित किया गया है।
जशपुर जिले में कुल छह एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित हैं। इनमें विकासखंड बगीचा के सन्ना में बालिकाओं के लिए एकलव्य विद्यालय संचालित है जहां कक्षा छठवीं में 60 सीट निर्धारित हैं। इसके अतिरिक्त संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय घोलेग विकासखंड जशपुर, बुढरूडांड विकासखंड कांसाबेल, सुखरापारा विकासखंड पत्थलगांव, फरसाबहार विकासखंड फरसाबहार एवं देंगनी विकासखंड मनोरा में संचालित हैं। इन सभी विद्यालयों में कक्षा छठवीं के लिए बालकों के 30 तथा बालिकाओं के 30 सीट निर्धारित की गई हैं।
मनरेगा के नाम परिवर्तन के विरोध में कांग्रेस का एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु नियमावली और प्रवेश नीति का अवलोकन एवं ऑनलाइन पंजीयन वेबसाइट www eklavya cg nic in पर किया जा सकता है।
प्रवेश परीक्षा 01 मार्च 2026 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।
निर्धारित समय सीमा को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।

