जशपुर, छत्तीसगढ़।
छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की रजत जयंती महोत्सव के तहत राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2025 तक जशपुर के कम्यूनिटी हॉल में आयोजित होगी। आयोजन की जिम्मेदारी जिला शतरंज संघ, जशपुर ने संभाली है।
इस राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से खिलाड़ी भाग लेंगे और अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता में ₹2,51,000 से अधिक की नकद राशि बतौर पुरस्कार वितरित की जाएगी। इसके अलावा, विजेताओं को आकर्षक ट्रॉफियां भी दी जाएंगी, जिससे खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

