जशपुर
विद्यार्थी विज्ञान मंथन द्वारा आयोजित इस परीक्षा को NCERT , SCERT, इसरो जैसी संस्थाओं के सहयोग से आयोजित की जा रही है, इस परीक्षा के पहले चरण में विद्यार्थी विद्यालय स्तर के ऑनलाइन परीक्षा में भाग लेंगे उसके पश्चात प्रत्येक कक्षा ( छठवीं से ग्यारहवीं) से पच्चीस छात्र चयनित होंगे जो राज्य स्तरीय परीक्षा में शामिल होंगे जो एक दिवसीय होगी तत्पश्चात प्रत्येक राज्य से चयनित 12 छात्र राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित परीक्षाओं में सम्मिलित होंगे जहां प्रायोगिक कौशल ,नवाचार, रचनात्मकता की परीक्षा होगी।
सफल प्रतिभागियों को कैश प्राइज, छात्रवृत्ति प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त देश के वैज्ञानिकों से चर्चा, इसरो, डीआरडीओ जैसी संस्थाओं में शिविर जैसे लाभ भी मिलेंगे। विद्यार्थी विज्ञान मंथन के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर् विवेक पाठक ,नव संकल्प जशपुर ने बताया कि इस परीक्षा में विज्ञान में भारत का योगदान के विषय पर भी प्रश्न होंगे। महान भारतीय जैसे वैज्ञानिक सत्येंद्र नाथ बोस के बारे में अध्ययन करना इस वर्ष के परीक्षा की प्रमुख विशेषता होगी।
विद्यालय स्तर पहली परीक्षा 28 से 30 अक्टूबर तक आयोजित होगी जो कि ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होगी। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 सितंबर है।
विद्यार्थी तथा विद्यालय भी अपना रजिस्ट्रेशन vvm.org.in पर प्रति विद्यार्थी 200 रुपए शुल्क दे कर कर सकते है।
इस परीक्षा के सफल संचालन हेतु राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।