Welcome to the CG Now
Wednesday, Mar 19, 2025
Sunita Williams Return: : अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स समेत चार यात्री सुरक्षित लौटे, नासा ने कहा- क्रू-9 की सफल वापसी
वर्ल्ड डेस्कभारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स 286 दिनों के बाद धरती पर लौट आई हैं। नासा के वैज्ञानिकों के अनुसार, सुनीता और बैरी विल्मोर को लेकर लौट रहा यान अमेरिका के फ्लोरिडा में समुद्र तल पर तड़के 3:27 बजे सुरक्षित उतरा। इस मिशन में नासा के साथ एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का भी उल्लेखनीय सहयोग था। सुनीता विलियम्स की सकुशल वापसी के लिए भारत में परिजनों ने यज्ञ-हवन और प्रार्थना की, जबकि गुजरात में अखंड ज्योति जलाई गई। नासा ने इस मिशन को "सफल स्प्लैशडाउन" बताया और सभी अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षित वापसी की पुष्टि की।नासा का बयान:नासा ने अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी के बाद कहा कि सभी यात्री सुरक्षित धरती पर लौट चुके हैं और उनकी तबीयत ठीक है। नासा ने कहा कि उन्हें निगरानी में रखा जाएगा और कोस्ट गार्ड की टीम ने वापसी की प्रक्रिया में शानदार काम किया।गुजरात में जश्न:सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी पर गुजरात में उनके पैतृक गांव में आतिशबाजी कर खुशी मनाई गई और परिवार वालों ने पूजा-अर्चना की।सुनीता विलियम्स के रिकॉर्ड्स:सुनीता ने इस बार आईएसएस पर सबसे लंबे समय तक रहने का रिकॉर्ड बनाया, कुल 286 दिन। अब तक के सबसे लंबे समय तक आईएसएस पर रहने का रिकॉर्ड अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री मार्क वांडे हेई के पास है, जिन्होंने 355 दिन बिताए थे। सुनीता ने एंड्रयू मॉर्गन का 272 दिन का रिकॉर्ड तोड़कर छठे नंबर पर अपनी जगह बनाई है।स्पेसएक्स ड्रैगन से वापसी:फ्लोरिडा में स्प्लैशडाउन के बाद सबसे पहले निक हेग को स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल से बाहर निकाला गया। इसके बाद बैरी विल्मोर और रूसी अंतरिक्ष यात्री बाहर निकले। चारों अंतरिक्ष यात्री बाहर निकलने के बाद नासा द्वारा भेजे गए वीडियो में एक-दूसरे से अभिवादन करते हुए नजर आए।गुजरात में परमात्मा का आभार:सुनीता की सुरक्षित वापसी पर गुजरात में यज्ञ-हवन कर परमात्मा का आभार प्रकट किया गया और आरती पूजा की गई।स्पेसएक्स और नासा की प्रक्रिया:समुद्र तल पर सफलतापूर्वक उतरने के बाद, सुनीता विलियम्स और अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को नासा के फ्लोरिडा स्टेशन के करीब स्थित लैब में ले जाया जाएगा। यहां उनकी जांच की जाएगी और पुनर्वास प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया का यूट्यूब पर सीधा प्रसारण किया गया था, और वैज्ञानिकों ने बताया कि ड्रैगन और स्पेसएक्स मिशन कंट्रोल के बीच सिग्नल टूटने की खबर थी, लेकिन इसका कारण अत्यधिक तापमान से प्लाज़्मा बिल्ड-अप था, और यह जल्द ठीक हो गया।सुनीता विलियम्स की वापसी एक ऐतिहासिक घटना है, और इस मिशन की सफलता ने नासा और स्पेसएक्स के सहयोग को और मजबूत किया है।
Advertisment
जरूर पढ़ें