Welcome to the CG Now
Wednesday, Mar 12, 2025
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा कल से : : बोर्ड परीक्षार्थियों को मुख्यमंत्री की हार्दिक शुभकामनाएं
रायपुर, 28 फरवरी 2025:मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आगामी दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परीक्षा केवल ज्ञान और परिश्रम की परख ही नहीं, बल्कि संयम और आत्मविश्वास की भी परीक्षा होती है।मुख्यमंत्री श्री साय ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे तनावमुक्त और सकारात्मक मानसिकता के साथ परीक्षा दें। उनका मानना है कि आत्मविश्वास और निरंतर अभ्यास सफलता की कुंजी हैं। उन्होंने बताया कि स्वस्थ दिनचर्या, संतुलित आहार और पर्याप्त विश्राम परीक्षा की तैयारी में उतने ही महत्वपूर्ण हैं, जितने कि पढ़ाई के घंटे।साथ ही, मुख्यमंत्री ने माता-पिता और शिक्षकों से भी अपील की कि वे बच्चों पर अनावश्यक दबाव डालने के बजाय उन्हें प्रेरित करें और उनका मनोबल बढ़ाएँ। उनका कहना था कि विद्यार्थियों को यह विश्वास दिलाना आवश्यक है कि परीक्षा केवल एक पड़ाव है, न कि मंज़िल। सही मार्गदर्शन, धैर्यपूर्वक निरंतर प्रयास और सकारात्मक सोच से जीवन में बड़े से बड़े लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का संदेश है – "पूरी लगन, पूर्ण आत्मविश्वास और मनोयोग के साथ परीक्षा दें, सफलता निश्चित रूप से आपके कदम चूमेगी।"
Advertisment
जरूर पढ़ें