होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Jila panchayatShri shri Ravishankar"Grand Commander of the Order of the Star and Key of the Indian Ocean"morishashTrain Hijackpakistan

IND VS NZ Final chaimpian trophy 2025: : भारत बना चैंपियंस ट्रॉफी का नया बादशाह, फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया

Featured Image

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। भारत ने 252 रनों का लक्ष्य 48.3 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।न्यूजीलैंड की पारी:न्यूजीलैंड की शुरुआत धीमी रही, लेकिन डेरिल मिशेल (63) और माइकल ब्रेसवेल (नाबाद 53) ने महत्वपूर्ण अर्धशतक लगाकर टीम को प्रतिस्पर्धात्मक स्कोर तक पहुँचाया। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। citeturn0news13भारत की पारी:लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत मजबूत रही। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की। गिल 31 रन बनाकर आउट हुए, जबकि रोहित ने 78 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। मध्यक्रम में विराट कोहली (1) और श्रेयस अय्यर (15) जल्दी पवेलियन लौट गए, लेकिन केएल राहुल (45) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 33) ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुँचाया। citeturn0news12मुख्य बिंदु:रोहित शर्मा की कप्तानी पारी: रोहित ने 78 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी।गेंदबाजों का योगदान: वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की रनगति पर अंकुश लगाया।मध्यक्रम का संघर्ष: कोहली और अय्यर के जल्दी आउट होने के बावजूद, राहुल और जडेजा ने जिम्मेदारी से खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।इस जीत के साथ भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया, जिससे देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें