Welcome to the CG Now
Wednesday, Mar 12, 2025
DJ Ban During Exams: : छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा के दौरान डीजे और तेज साउंड सिस्टम पर सख्ती
छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर छात्रों की परीक्षा की तैयारी में कोई विघ्न न आए, इसके लिए प्रशासन ने डीजे और तेज आवाज में बजने वाले साउंड सिस्टम पर कड़ी सख्ती दिखाई है। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के प्रचार के दौरान तथा चुनाव परिणामों के बाद आभार प्रदर्शन के नाम पर गांव-गांव डीजे बजाए जा रहे थे, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी।स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों द्वारा की गई शिकायतों के बाद बलौदाबाजार जिले के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने सभी थाना प्रभारियों को डीजे और तेज साउंड सिस्टम के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने स्पष्ट किया कि रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। यदि कोई भी इस नियम का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।हाईकोर्ट के आदेशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगापुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कहा कि उच्च न्यायालय और शासन के आदेशों का पूरी तरह पालन कराया जाएगा, ताकि छात्रों को परीक्षा की तैयारी में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। यह आदेश पूरे राज्य के सभी जिलों के लिए लागू होगा।
Advertisment
जरूर पढ़ें