Welcome to the CG Now
Thursday, Mar 13, 2025
पुलिस की सख्त कार्रवाई: : शराब पीकर वाहन चलाने वाले 13 चालकों के वाहन जब्त
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा "ऑपरेशन विश्वास" के तहत विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 13 चालकों पर कार्रवाई करते हुए उनके वाहन जब्त किए गए।इस विशेष अभियान के दौरान पुलिस की अलग-अलग टीमों ने जिले में भारी वाहन, चारपहिया और दोपहिया वाहनों की गहन चेकिंग की। ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से परीक्षण करते हुए 13 वाहन चालकों को शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़ा गया। इनमें बलौदाबाजार यातायात शाखा द्वारा छह, भाटापारा द्वारा दो, सिमगा द्वारा दो और कसडोल द्वारा तीन चालक शामिल हैं।इन सभी 13 वाहनों को विधिवत कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। पुलिस द्वारा लगातार ऐसे चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जा सके।बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी स्थिति में शराब पीकर वाहन न चलाएं।
Advertisment
जरूर पढ़ें