Welcome to the CG Now
Wednesday, Mar 19, 2025
व्यापारियों के लिए बड़ी राहत : अब SMS के जरिए भरें GST, NIL Return दाखिल करने के लिए सरकार की नई सुविधा
GST रिटर्न भरने वाले करदाताओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब वे बिना किसी अतिरिक्त परेशानी के अपने मोबाइल से ही GSTR-1 विवरणी दाखिल कर सकते हैं। सरकार ने SMS के जरिए जीएसटी रिटर्न भरने की सुविधा शुरू कर दी है, जिससे छोटे व्यापारियों और शून्य रिटर्न दाखिल करने वालों को काफी सहूलियत मिलेगी। इस सुविधा के लागू होने से करदाताओं को किसी सीए या वकील पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं होगी और वे घर बैठे ही रिटर्न भर सकेंगे। 14409 नंबर पर SMS भेजकर करें GSTR-1 फाइलGST विभाग ने रिटर्न दाखिल करने की सरल प्रक्रिया शुरू की है, जिसमें करदाता 14409 नंबर पर SMS भेजकर GSTR-1 दाखिल कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जीएसटी विभाग की वेबसाइट देखें। SMS भेजने का तरीका: 1. अपने निबंधित मोबाइल नंबर से एक मैसेज टाइप करें: NIL RETURN TYPE GSTIN RETURN PERIOD 2. SMS को 14409 नंबर पर भेजें। 3. OTP प्राप्त होगा, जिसे कन्फर्मेशन कोड के रूप में दोबारा 14409 पर भेजना होगा। 4. रिटर्न दाखिल होने की पुष्टि SMS के जरिए मिलेगी। व्यापारियों के लिए बड़ी राहत, प्रक्रिया हुई आसानGST लागू होने के सात साल बाद भी कई छोटे व्यापारी समय पर रिटर्न दाखिल करने में कठिनाइयों का सामना कर रहे थे। सरकार की इस पहल से खासतौर पर नॉर्मल, त्रैमासिक और शून्य रिटर्न दाखिल करने वाले करदाताओं को सीधा फायदा होगा। अब व्यापारियों को GST पोर्टल या किसी अन्य जटिल प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। SMS और ईमेल के जरिए करदाताओं को दी जा रही जानकारी वाणिज्य कर विभाग करदाताओं को SMS और ईमेल के माध्यम से इस नई सुविधा की जानकारी दे रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। यदि किसी व्यापारी को रिटर्न दाखिल करने में कठिनाई होती है, तो वे अपने संबंधित GST सर्किल कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। समय पर रिटर्न नहीं भरने पर लगेगा जुर्माना सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कोई करदाता समय पर GSTR-1 दाखिल नहीं करता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। इसलिए सभी व्यापारियों को इस नई सुविधा का लाभ उठाकर समय पर रिटर्न भरना चाहिए ताकि किसी भी आर्थिक दंड से बचा जा सके। अब बिना किसी झंझट के मोबाइल से ही SMS भेजकर GST रिटर्न भरें और दंड से बचें!
Advertisment
जरूर पढ़ें