छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने 5 मार्च 2025 को कई आईएएस अधिकारियों के तबादले करते हुए महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल किया है। आदेश के तहत राज्य सरकार ने श्री अभिजीत सिंह (आईएएस, 2012) को विशेष सचिव, गृह एवं जेल विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर कलेक्टर, दुर्ग के पद पर पदस्थ किया है।इसी तरह, श्री अबिनाश मिश्रा (आईएएस, 2018), जो वर्तमान में रायपुर नगर निगम के आयुक्त और स्मार्ट सिटी रायपुर के प्रबंध संचालक के रूप में कार्यरत थे, उन्हें कलेक्टर, धमतरी के पद पर भेजा गया है।सुश्री रेना जमील (आईएएस, 2019), जो वर्तमान में उप सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के पद पर हैं, उन्हें सचिव, लोक सेवा आयोग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।श्री विश्वदीप (आईएएस, 2019), जो वर्तमान में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रायपुर के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें आयुक्त, नगर पालिक निगम, रायपुर के पद पर पदस्थ करते हुए प्रबंध संचालक, स्मार्ट सिटी, रायपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।इसके अलावा, श्री कुमार बिश्वरंजन (आईएएस, 2020), जो वर्तमान में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, चिप्स के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है।राज्य शासन द्वारा इन अधिकारियों को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस प्रशासनिक फेरबदल को प्रदेश में बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।