Welcome to the CG Now
Thursday, Mar 13, 2025
नई रेलवे लाइन विस्तार : : रेलवे कनेक्टिविटी को मिलेगी नई रफ्तार, 3.10 करोड़ की निविदा जारी
लंबे समय से प्रतीक्षित रेलवे कनेक्टिविटी का सपना अब साकार होने जा रहा है। रेलवे ने खरसिया से नवा रायपुर होते हुए दुर्ग तक नई रेल लाइन बिछाने के सर्वे के लिए 3.10 करोड़ रुपये की निविदा जारी की है। यह टेंडर 11 मार्च को खोला जाएगा, और सर्वे का काम 6 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद भूमि अधिग्रहण और अन्य कानूनी प्रक्रियाएं शुरू होंगी।व्यापार, उद्योग और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावाइस नई रेल परियोजना से व्यापार, उद्योग और पर्यटन को नए अवसर मिलेंगे। इस क्षेत्र में खनिज और वन संपदा की प्रचुरता है, जिससे उद्योगों को गति मिलेगी। व्यापारी वर्ग इस फैसले से उत्साहित है, क्योंकि रेलवे से जुड़ने के बाद परिवहन सरल और किफायती होगा, जिससे व्यापार को मजबूती मिलेगी।साथ ही, कई ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की कनेक्टिविटी बेहतर होने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।रेल परियोजना के तहत बनेंगे 23 नए रेलवे स्टेशनइस महत्वाकांक्षी योजना के तहत सकर्रा, कंचनपुर, जैजपुर, मल्दाकलान, बिर्रा, मिस्दा, शिवरीनारायण, तनौद, रिसदा, नवा रायपुर, सरखी, पावरा सहित कुल 23 नए रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। यह परियोजना क्षेत्र के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।रेलवे से जुड़ेगी नई सुविधाएं, बढ़ेंगे रोजगार के अवसरपरियोजना को लेकर राज्य के मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि रेलवे कनेक्टिविटी से आम जनता को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी और रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। उन्होंने इस प्रोजेक्ट को आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।इस परियोजना के पूरा होने के बाद यह क्षेत्र आधुनिक परिवहन प्रणाली से जुड़ जाएगा, जिससे चौतरफा विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।
Advertisment
जरूर पढ़ें