Welcome to the CG Now
Wednesday, Mar 12, 2025
Floodlight Inter-State Cricket Tournament : जशपुर में 29 मार्च से होगा स्व. शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव मेमोरियल फ्लड लाइट अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट
यंग तिरंगा समिति के तत्वाधान में आयोजित स्व. शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव मेमोरियल फ्लड लाइट अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़ 29 मार्च 2025 से होगा। यह भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट जशपुर के रणजीता स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश समेत कई अन्य राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी।यंग तिरंगा समिति के निखिल गुप्ता ने बताया कि यह टूर्नामेंट हर साल आयोजित किया जाता है और इसे देखने के लिए हजारों खेल प्रेमी जुटते हैं। खास बात यह है कि सभी मुकाबले फ्लड लाइट में खेले जाएंगे, जिससे रोमांच और भी बढ़ जाएगा।पुरस्कार राशि:विजेता टीम को ₹3,51,000/-उपविजेता टीम को ₹1,71,000/-एंट्री और रजिस्ट्रेशनप्रवेश की अंतिम तिथि: 20 मार्च 2025एंट्री फीस: ₹12,999/-क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर होगा, जहां उन्हें रोमांचक मुकाबलों का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।
Advertisment
जरूर पढ़ें