होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Jila panchayatShri shri Ravishankar"Grand Commander of the Order of the Star and Key of the Indian Ocean"morishashTrain Hijackpakistan

Floodlight Inter-State Cricket Tournament : जशपुर में 29 मार्च से होगा स्व. शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव मेमोरियल फ्लड लाइट अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट

Featured Image

यंग तिरंगा समिति के तत्वाधान में आयोजित स्व. शत्रुंजय प्रताप सिंह जूदेव मेमोरियल फ्लड लाइट अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़ 29 मार्च 2025 से होगा। यह भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट जशपुर के रणजीता स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश समेत कई अन्य राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी।यंग तिरंगा समिति के निखिल गुप्ता ने बताया कि यह टूर्नामेंट हर साल आयोजित किया जाता है और इसे देखने के लिए हजारों खेल प्रेमी जुटते हैं। खास बात यह है कि सभी मुकाबले फ्लड लाइट में खेले जाएंगे, जिससे रोमांच और भी बढ़ जाएगा।पुरस्कार राशि:विजेता टीम को ₹3,51,000/-उपविजेता टीम को ₹1,71,000/-एंट्री और रजिस्ट्रेशनप्रवेश की अंतिम तिथि: 20 मार्च 2025एंट्री फीस: ₹12,999/-क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर होगा, जहां उन्हें रोमांचक मुकाबलों का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें