होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Private schoolsSchoolRamjaanRamdanIdman ki baat

कारवाई : : चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में पुलिस की सख्त कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

Featured Image

पुलिस द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामलों में लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बलौदाबाजार-भाटापारा थाना लवन पुलिस ने ग्राम लाहौद निवासी आरोपी गोविंद रजक उर्फ गोविंद निर्मलकर (उम्र 24 वर्ष) को चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।साइबर टीपलाइन से मिली सूचना, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाईभारत सरकार गृह मंत्रालय (NCRB शाखा, नई दिल्ली) द्वारा साइबर टीपलाइन के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। यह पता चला कि आरोपी सोशल मीडिया और ऑनलाइन साइट्स पर बच्चों से संबंधित आपत्तिजनक वीडियो अपलोड कर रहा था, जो कि कानूनन गंभीर अपराध है।जांच के दौरान आरोपी के मोबाइल नंबर (79095 50673) की आईपी ट्रैकिंग से पुष्टि हुई कि उसके मोबाइल से ही यह वीडियो अपलोड किया गया था। पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी को चिन्हित कर आज दिनांक 26 मार्च 2025 को गिरफ्तार किया।कड़ी धाराओं के तहत मामला दर्जथाना लवन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67(A), 67(B) और पाक्सो एक्ट की धारा 14, 15 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।चाइल्ड पोर्नोग्राफी गंभीर अपराध, पुलिस की अपीलपुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि सोशल मीडिया या किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बच्चों से संबंधित अश्लील कंटेंट को अपलोड करना, शेयर करना या देखना कानूनन अपराध है। ऐसा कोई भी कृत्य आपको सीधे जेल पहुंचा सकता है।इस तरह के मामलों की सूचना तत्काल साइबर हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी पुलिस थाने में दें, ताकि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सके।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें