होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Jila panchayatShri shri Ravishankar"Grand Commander of the Order of the Star and Key of the Indian Ocean"morishashTrain Hijackpakistan

Jashpur : : प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा चलाए सरल कार्यक्रम से शिक्षा में नई दिशा, TaRL पद्धति से बच्चों में सुधार

Featured Image

जशपुर जिले के दुलदुला ब्लॉक में इस वर्ष सरल कार्यक्रम का संचालन, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों को भाषा और गणित में बुनियादी शिक्षा प्रदान करना है, जिससे उनके शैक्षिक स्तर में सुधार हो सके।इस पहल में TaRL (Teaching at the Right Level) पद्धति का उपयोग किया जा रहा है, जिसमें बच्चों को उनकी व्यक्तिगत सीखने की क्षमता के अनुसार समूहों में बांटकर शिक्षण कार्य किया जाता है। इस वर्ष, जिले के सभी प्राथमिक स्कूलों में बच्चों के शैक्षिक स्तर का आकलन करने के लिए असर टूल का उपयोग कर एक बेसलाइन टेस्ट लिया गया। इस टेस्ट में बच्चों के भाषा और गणित शिक्षण कार्य किया जा रहा है, जिससे उनके सीखने की प्रक्रिया में लगातार सुधार देखा जा रहा है।हाल ही में, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के प्रतिनिधि दिव्या पाठक ने दुलदुला विकास खण्ड अधिकारी हेमंत कुमार नायक और बी.आर.सी.सी. दीपेंद्र सिन्हा से मुलाकात की, जहां बच्चों के शिक्षा में हुए सुधार पर चर्चा की गई और भविष्य की कार्य योजना तैयार की गई। इस बैठक में बच्चों के भाषा और गणित में सुधार के प्रतिशत पर विशेष रूप से विचार विमर्श हुआ।कार्यक्रम के तहत सभी प्राथमिक स्कूलों में नियमित कक्षा संचालन किया जा रहा है और शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है ताकि वे बच्चों को अधिक प्रभावी ढंग से पढ़ा सकें। जिला प्रशासन ने संकुल समन्वयकों और शिक्षकों से अपील की है कि वे हर दिन बच्चों को 1 घंटा भाषा और 1 घंटा गणित पढ़ाएं, और इसे TaRL पद्धति के माध्यम से खेल-खेल में सिखाने का प्रयास करें।इस कार्यक्रम के परिणामस्वरूप, बच्चों के भाषा और गणित के कौशल में उल्लेखनीय सुधार देखा जा रहा है। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन और जिला प्रशासन का यह संयुक्त प्रयास जिले में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है। विद्यालयों में हो रही गतिविधियों की नियमित मॉनिटरिंग के द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि शिक्षण कार्य बच्चों के स्तर के अनुसार पूरी तरह से प्रभावी हो।यह कार्यक्रम जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने की दिशा में एक सकारात्मक पहल साबित हो रहा है, जो भविष्य में और भी बच्चों को लाभान्वित करेगा।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें